साल 2019 लग रहा है कि प्रो रैसलिंग के लिए काफी अच्छा जाने वाला है। WWE को टक्कर देने के लिए नई कंपनिया बन रही है, दिग्गजों के रिटर्न की खबरें आ रही है। इसी सूची में ये भी खबर सामने आई हैं कि 173 मैच लगातार जीतने वाले लैजेंडरी गोल्डबर्ग साल 2019 में वापसी कर सकते हैं। कब और कहां ये साफ नहीं हो पाया है ।
गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में एक बार फिर से वापसी की । इस दौरान उनका सामना पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ। सर्वाइवर सीरीज में हुए इस मैच को गोल्डबर्ग ने सिर्फ 86 सेकेंड्स में जीत लिया था। इस पीपीवी के बाद गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल में हिस्सा लिया , फिर फास्टलेन में कुछ ही सेकेंड्स में केविन ओवेन्स को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को जीत। हालांकि रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराया और टाइटल पर कब्जा। उसकी अगली रात गोल्डबर्ग ने फिर से WWE का साथ छोड़ दिया।
गोल्डबर्ग ने साल 2019 में वापसी के संकेत दिए हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिससे साफ हो रहा है कि अब एक बार फिर से जैकहैमर, स्पीयर और गोल्डबर्ग का जादू चलने वाला है।
अब रिंगसाइड न्यूज के अनुसार रैसलिंग की दुनिया में आई ऑल एलीट रैसलिंग जैसी कंपनी में गोल्डबर्ग जा सकते हैं। अगर गोल्डबर्ग इस नई कंपनी में जाते हैं तो WWE के लिए बड़ा नुकसान होगा। वहीं क्रिस जैरिको का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। जैरिको कुछ समस से जापान में लड़ रहे हैं।
खैर, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गोल्डबर्ग की वापसी होती है तो किस कंपनी की रिंग में होती है। हालांकि कयास तो यहां तक लगाया गया है कि विंस मैकमैहन ने जैसे वादा किया है कि वो फैंस को नई कहानियां देने वाले हैं, उस हिसाब से गोल्डबर्ग एक बार फिर WWE में दिख सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here