Goldberg On His Last Match Against Roman Reigns: WWE में पिछले चार साल रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए शानदार रहे। अपने विरोधियों को ध्वस्त करते हुए उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपना प्रभुत्व स्थापित किया। दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) को भी रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गोल्डबर्ग ने अब इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Elimination Chamber 2022 का आयोजन सऊदी अरब में हुआ था। इस शो में रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। ये मैच कुछ खास नहीं रहा था। रेंस ने आसानी से गोल्डबर्ग को हरा दिया था। WWE रिंग में दिग्गज का ये अंतिम मुकाबला था।
INSIGHT को हाल ही में गोल्डबर्ग ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच को लेकर उन्होंने कहा,
जब इस मैच के बारे में बोला गया था, उससे तीन हफ्ते पहले मुझे कोविड हो गया था। ये चीज बहुत खतरनाक थी। हालांकि, रेसलिंग मेरा काम था और मैंने सोच लिया था कि मैं ना नहीं कहूंगा। मुझे साल में सिर्फ दो बार रेसलिंग के लिए कहा जाता था। मुझे लगता है कि मैंने रोमन रेंस के ऊपर उपकार किया है। मैंने सोचा था कि इस उपकार का बदला चुकाया जाएगा लेकिन ये अभी तक वैसा ही है।
उन्होंने आगे कहा,
विंस मैकमैहन से हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाऊंगा क्योंकि उस समय मैं बिस्तर में था। मैं सांस भी नहीं ले पा रहा था। बिल्कुल भी उठ नहीं पा रहा था। मैकमैहन ने कहा कि आप तीन हफ्ते में सऊदी अरब आ सकते हैं। मैंने इस चीज के लिए हां कर दिया था। विंस ने मुझे रोमन के साथ मैच के लिए कहा। उनके अनुरोध के बाद इस मैच को स्वीकार करना मेरी बहुत बड़ी गलती थी।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने दिया था बड़ा बयान
पिछले महीने गोल्डबर्ग ने Busted Open को अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर 57 साल के पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने एकआखिरी मैच लड़ने की इच्छा प्रकट की थी। उन्होंने खुद इसके प्रमोशन की जिम्मेदारी लेने की बात भी कही। अब देखना होगा कि उन्हें आगे जाकर WWE रिंग में अंतिम मुकाबला लड़ने का मौका मिलेगा या नहीं।