WWE दिग्गज Goldberg ने 2 साल बाद अपना आखिरी मैच लड़ने के लिए भरी हुंकार, बड़ी इच्छा जताते हुए किया दावा

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने आखिरी मैच की जताई इच्छा (Photos: WWE.com)
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने आखिरी मैच की जताई इच्छा (Photos: WWE.com)

Goldberg Wants One Final Match: 57 साल के पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग (Goldberg) ने हाल में एक बातचीत में यह इच्छा जताई कि वह एक आखिरी मैच लड़ना चाहते हैं। उन्होंने दो साल पहले WWE में अपना आखिरी मैच लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

Ad

उनका आखिरी मुकाबला 2022 में रोमन रेंस के साथ Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ था, जहां वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे। रोमन रेंस को इसमें जीत मिली थी। उन्होंने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद किसी से मुकाबला नहीं लड़ा है।

Busted Open के हालिया एपिसोड में नजर आए गोल्डबर्ग ने कहा कि वह एक आखिरी मैच लड़ना चाहते हैं। उन्होंने खुद इसके प्रमोशन का भी जिम्मा उठाने की इच्छा जताई। द मिथ के नाम से जाने जाने वाले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने इस दौरान कंपनी के पूर्व CEO विंस मैकमैहन की जमकर तारीफ की। उन्होंने आखिरी मैच के लिए हुंकार भरते हुए कहा,

"मैं एक और मैच लड़ना चाहूंगा। आप जानते ही हैं कि यह कैसा होता है। विंस मैकमैहन और मैंने इसके बारे में बात की थी और उन्होंने मुझे अपनी जबान दी थी लेकिन फिर बाकी चीजें हो गईं। मेरे दिल में कोई मलाल नहीं है। विंस ने मुझे कई सारे मौके दिए और उनके लिए मैं हमेशा ही उनका शुक्रगुजार रहूंगा। मैं बिल्कुल एक आखिरी मैच लड़ना पसंद करूंगा। क्या मैं उसके हुए बिना ही खुश हूं? मैं उससे खुश तो हूं, लेकिन अगर यह होगा तो मुझे बहुत बढ़िया लगेगा।"

गोल्डबर्ग ने कहा कि किसी भी कंपनी के बिना भी वह आखिरी मैच लड़ना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा,

"यह मैच किसी भी कंपनी के साथ होना जरूरी नहीं है। मैं उसे किसी के भी साथ कर सकता हूं और वह हासिल कर सकता हूं, जो मैं करना चाहता हूं। मैं बाहर खुद ही प्रमोशन कर सकता हूं। मैं इसको इजराइल, भारत और जापान या फिर यूनाइटेड स्टेट्स में भी कर सकता हूं। मैं नहीं जानता। मैंने कई चीजों के बारे में सोचा हुआ है।"
youtube-cover
Ad

WWE में अपनी स्ट्रीक टूटने पर नाराज थे गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग ने WCW में 173 मैच लगातार जीतने की अपनी विनिंंग स्ट्रीक के टूटने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ऐसा Tim Green - Nothing Left Unsaid के साथ बातचीत के समय जाहिर किया। पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने इस दौरान ऐसा भी जताया, जैसे उन्हें ओस्का का नाम याद नहीं है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications