WrestleMania 36 में रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग का मैच बुक होने के 5 बड़े कारण

Reigns and Goldberg could have quite the face-off this week

स्मैकडाउन में हमें नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग देखने को मिले। उन्होंने फैंस को कहा की ब्रे वायट को अब भूल जाएं और इसपर ध्यान दें की आगे गोल्डबर्ग का मैच किस रेसलर से होगा। तभी द बिग डॉग रोमन रेंस वहां आ जाते हैं। वो सिर्फ इतना कहते हैं कि वो गोल्डबर्ग के अगले विरोधी होंगे और रिंग से चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलान

WWE ने इस मैच को कंफर्म कर दिया है। रेसलमेनिया में अब दोनों का आमना-सामना होगा। स्पीयर बनाम स्पीयर मैच देखने के लिए फैंस उत्सुक तो काफी लंबे समय से थे और अब उन्होंने ये मैच आखिरकार देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं इस मैच को WWE ने क्यों बुक किया है।

#5 ताकि रोमन रेंस को फिर से चैंपियन बनाया जा सके

रेंस ने WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अभी तक हारी नहीं है। वह बीमार होने के कारण इस टाइटल को छोड़कर चले गए थे। मगर पिछले साल बिग डॉग ने एक बार फिर से रिंग में अपनी वापसी की और काफी समय तक टाइटल की ओर देखा तक नहीं।

विंस मैकमैहन चाहते हैं कि रेसलमेनिया में रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं। शायद फैंस को ऐसा होते हुए दिखेगा। ये एक बड़ी वजह है रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग बुक करने की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 रोमन रेंस बनाम द फीन्ड बाद में होगा

अफवाहों के अनुसार रेसलमेनिया में द फीन्ड बनाम रोमन रेंस होने वाला था। मगर आखिरी समय पर विंस मैकमैहन ने स्मैकडाउन ब्रांड के कई मुकाबलों में बदलाव किये।

इस वजह से ब्रे वायट सुपर शोडाउन में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ हार गए। रेसलमेनिया में अब गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस जरूर हो रहा है मगर रिपोर्ट्स के अनुसार द फीन्ड भी टाइटल के लिए फिर से लड़ेंगे। ऐसा तब होगा जब द बिग डॉग इस टाइटल को जीत जाएंगे।

फैंस को द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर देखना है और इस वजह से ये मैच इस साल हो सकता है।

#3 काफी लंबे समय तक रोमन रेंस को टाइटल से दूर रखा गया था

youtube-cover

अक्टूबर 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़कर रोमन रेंस अपना इलाज करवाने चले गए। इसके बाद उन्होंने कई महीनों तक रिंग में कदम नहीं रखा। फिर फरवरी 2019 में रेंस रॉ में नज़र आए। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही रिंग में अपनी वापसी करेंगे।

रेसलमेनिया में रेंस का मैच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। अब रेंस को रिंग में वापस आए एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है मगर अभी तक उन्हें एक बार भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका नहीं दिया गया।

शायद ये इंतजार काफी लंबा हो रहा था और इस वजह से आखिरकार विंस ने रेंस को टाइटल सीन में फिर से शामिल किया।

#2 एक स्पीयर बनाम स्पीयर मैच होगा

गोल्डबर्ग और रोमन रेंस दोनों ही स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं। मगर क्योंकि अभी तक दोनों का सामना नहीं हुआ है, फैंस नहीं जानते हैं कि इनमें से कौनसा रेसलर ज्यादा ताकतवर है। स्पीयर एक ताकतवर मूव है और इसका इस्तेमाल करते हुए रेंस और गोल्डबर्ग, दोनों ने ही कई बड़े मैच जीते हैं।

रेसलमेनिया में स्पीयर बनाम स्पीयर टैगलाइन के साथ इस मैच को प्रमोट करने से काफी फायदा हो सकता है। रेंस इस मैच में अगर जीतते हैं तो ये साबित हो जायेगा कि वह स्पीयर का इस्तेमाल ज्यादा अच्छे से करते हैं और वह गोल्डबर्ग से ज्यादा ताकतवर भी हैं।

#1 रोमन रेंस को खूब चीयर मिलेगी

अगर रोमन रेंस रेसलमेनिया में द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हरा देते तो फैंस को काफी गुस्सा आता। वायट इस समय WWE के सबसे मशहूर रेसलर्स में से एक हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। जब गोल्डबर्ग ने उन्हें सुपर शोडाउन में हराया तो इस लैजेंड को फैंस ने खूब नफरत दिखाई।

अब अगर रेसलमेनिया में रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग होगा तब फैंस मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को ही बू करेंगे। इससे रेंस को काफी फायदा हो सकता है।

गोल्डबर्ग के खिलाफ जीतने से फैंस रेंस को बू नहीं करेंगे और उन्हें एक चैंपियन के तौर पर स्वीकार भी कर लेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications