स्मैकडाउन में हमें नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग देखने को मिले। उन्होंने फैंस को कहा की ब्रे वायट को अब भूल जाएं और इसपर ध्यान दें की आगे गोल्डबर्ग का मैच किस रेसलर से होगा। तभी द बिग डॉग रोमन रेंस वहां आ जाते हैं। वो सिर्फ इतना कहते हैं कि वो गोल्डबर्ग के अगले विरोधी होंगे और रिंग से चले जाते हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलान WWE ने इस मैच को कंफर्म कर दिया है। रेसलमेनिया में अब दोनों का आमना-सामना होगा। स्पीयर बनाम स्पीयर मैच देखने के लिए फैंस उत्सुक तो काफी लंबे समय से थे और अब उन्होंने ये मैच आखिरकार देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं इस मैच को WWE ने क्यों बुक किया है।#5 ताकि रोमन रेंस को फिर से चैंपियन बनाया जा सकेMaybe this is going to be our #WrestleMania 36 main-event! #SmackDown pic.twitter.com/a8U5Rn0Bkf— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) February 29, 2020रेंस ने WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अभी तक हारी नहीं है। वह बीमार होने के कारण इस टाइटल को छोड़कर चले गए थे। मगर पिछले साल बिग डॉग ने एक बार फिर से रिंग में अपनी वापसी की और काफी समय तक टाइटल की ओर देखा तक नहीं।विंस मैकमैहन चाहते हैं कि रेसलमेनिया में रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं। शायद फैंस को ऐसा होते हुए दिखेगा। ये एक बड़ी वजह है रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग बुक करने की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।