स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी की और आते ही उन्होंने ब्रे वायट (द फीन्ड) को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। दोनों रेसलर्स के बीच सुपर शोडाउन में मैच होने वाला है। कई फैंस ने उम्मीद की थी कि रोमन रेंस, गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown के लिए रोमन रेंस के स्टील केज मैच का हुआ ऐलान
फीन्ड और गोल्डबर्ग, दोनों अब सऊदी अरब में लड़ेंगे और फैंस इन दोनों के मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नज़र आ रहे हैं। अब क्योंकि दोनों रेसलर्स के बीच मैच कंफर्म हो चुका है, कई फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर गोल्डबर्ग क्यों यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ रहे हैं। हाल ही में ब्रे वायट ने एक स्ट्रैप मैच में डेनियल ब्रायन को बुरी तरह से हराया है। कोई उनके खिलाफ क्यों लड़ना चाहेगा?
#5 स्मैकडाउन को स्टार पावर की काफी जरूरत है
फॉक्स ने स्मैकडाउन को ब्रॉडकास्ट करने के लिए WWE को भारी रकम दी है। अब कंपनी की ज़िम्मेदारी है कि वो इस ब्रांड को ख़ास बनाए ताकि हर हफ्ते लाखों फैंस टीवी पर इस शो को देखे। इस समय स्मैकडाउन में ज्यादा बड़े नाम मौजूद नहीं हैं। द फीन्ड, डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस ही कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनके कारण स्मैकडाउन सभी फैंस को पसंद आता है लेकिन ये 3 रेसलर्स मिलकर शो नहीं संभल सकते हैं।
WWE को हर कुछ समय में कुछ ऐसा करना होगा जिससे शो को फायदा हो। गोल्डबर्ग की वापसी से फैंस काफी खुश हैं और इससे स्मैकडाउन को भी काफी फायदा हुआ होगा। फीन्ड और गोल्डबर्ग के मैच को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं और इससे स्मैकडाउन को भी वो अटेंशन मिल रही है जिसकी जरूरत इस ब्रांड को है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं