स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने अपनी वापसी की और आते ही उन्होंने ब्रे वायट (द फीन्ड) को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। दोनों रेसलर्स के बीच सुपर शोडाउन में मैच होने वाला है। कई फैंस ने उम्मीद की थी कि रोमन रेंस, गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown के लिए रोमन रेंस के स्टील केज मैच का हुआ ऐलान
फीन्ड और गोल्डबर्ग, दोनों अब सऊदी अरब में लड़ेंगे और फैंस इन दोनों के मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नज़र आ रहे हैं। अब क्योंकि दोनों रेसलर्स के बीच मैच कंफर्म हो चुका है, कई फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर गोल्डबर्ग क्यों यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ रहे हैं। हाल ही में ब्रे वायट ने एक स्ट्रैप मैच में डेनियल ब्रायन को बुरी तरह से हराया है। कोई उनके खिलाफ क्यों लड़ना चाहेगा?
#5 स्मैकडाउन को स्टार पावर की काफी जरूरत है
फॉक्स ने स्मैकडाउन को ब्रॉडकास्ट करने के लिए WWE को भारी रकम दी है। अब कंपनी की ज़िम्मेदारी है कि वो इस ब्रांड को ख़ास बनाए ताकि हर हफ्ते लाखों फैंस टीवी पर इस शो को देखे। इस समय स्मैकडाउन में ज्यादा बड़े नाम मौजूद नहीं हैं। द फीन्ड, डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस ही कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनके कारण स्मैकडाउन सभी फैंस को पसंद आता है लेकिन ये 3 रेसलर्स मिलकर शो नहीं संभल सकते हैं।
WWE को हर कुछ समय में कुछ ऐसा करना होगा जिससे शो को फायदा हो। गोल्डबर्ग की वापसी से फैंस काफी खुश हैं और इससे स्मैकडाउन को भी काफी फायदा हुआ होगा। फीन्ड और गोल्डबर्ग के मैच को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं और इससे स्मैकडाउन को भी वो अटेंशन मिल रही है जिसकी जरूरत इस ब्रांड को है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 दो शानदार रेसलर्स के बीच मैच
सुपर शोडाउन के लिए WWE ने ज्यादा मुकाबले बुक नहीं किये हैं जिसके लिए फैंस उत्सुक हो। ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में नज़र ज़रूर आने वाले हैं लेकिन उनका मैच रिकोशे के खिलाफ होगा जोकि अभी ज्यादा मशहूर रेसलर्स की गिनती में नहीं आते हैं। इस वजह से WWE को एक ऐसे मुकाबले को बुक करने की जरूरत थी जिसे हर कोई देखना चाहे।
द फीन्ड बनाम गोल्डबर्ग एक ऐसा ही मैच है। इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्सुक है और इससे सऊदी अरब में होने वाले शो को भी काफी फायदा होगा। ये कई फैंस के लिए एक ड्रीम मैच भी है जोकि कुछ ही हफ़्तों के अंदर हो जाएगा।
#3 द फीन्ड जैकहैमर से किक आउट कर दें
इस बात को हर कोई जनता है कि गोल्डबर्ग के पास 2 सबसे शानदार मूव्स हैं: स्पीयर और जैकहैमर। ऐसा अक्सर नहीं होता है जब कोई रेसलर जैकहैमर से बच जाए। ब्रॉक लैसनर भी सर्वाइवर सीरीज 2016 में सिर्फ एक जैकहैमर से अपना मुकाबला 90 सेकेंड्स के अंदर हार गए थे।
ऐसा हो सकता है कि सुपर शोडाउन में जब गोल्डबर्ग, द फीन्ड पर जैकहैमर का इस्तेमाल करे तो मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन किक आउट कर दे। इससे उनके किरदार को काफी फायदा होगा क्योंकि जैकहैमर WWE में एक खतरनाक मूव माना जाता है। वायट को रेसलमेनिया से पहले एक बड़ी जीत की भी जरूरत है जो उन्हें इस मैच के जरिये मिल सकती है।
#2 द फीन्ड लैजेंड्स के ऊपर हमला करते हैं
द फीन्ड ने अबतक कई लैजेंड्स पर हमला किया है। अबतक उनका शिकार कर्ट एंगल, केन और मिक फोली जैसे रेसलर्स बन चुके हैं। अब गोल्डबर्ग की बारी है।
वायट ने अभी तक किसी भी लैजेंड का सामना नहीं किया है और इस वजह से उनका मैच गोल्डबर्ग के खिलाफ बुक करना एक अच्छा फैसला भी है। अब क्योंकि वह मशहूर रेसलर्स को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं, शायद WWE ने उन्हें इस वजह से गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में डाला है।
जब द फीन्ड ने फोली पर हमला किया, तब उन्होंने उनसे मैंडिबल क्लो ले लिया था और जब उन्होंने एंगल पर हमला किया था तो वह उनकी सिग्नेचर रेड लाइट्स का इस्तेमाल करने लगे थे। शायद सुपर शोडाउन में फीन्ड गोल्डबर्ग को हराकर उनके मूव जैकहैमर का भी इस्तेमाल करने लग जाए।
#1 गोल्डबर्ग को एक यंग रेसलर के खिलाफ लड़ने में आसानी होगी
इस बात को सभी जानते हैं कि गोल्डबर्ग रिंग में ज्यादा समय तक नहीं लड़ते हैं। हमेशा से ही उन्हें इस तरह बुक किया गया ताकि उनके किरदार को ताक़तवर दिखाया जा सके। वह कुछ ही सेकेंड्स के रेसलर्स को हराने का कारनामा भी कर चुके हैं। आखिरी बार जब गोल्डबर्ग ने सऊदी अरब में मैच लड़ा था तो उनका सामना द अंडरटेकर से हुआ था। इस मैच में दोनों रेसलर्स की जान जोखिम में भी आ गई थी।
इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच लड़ा और ये मैच अच्छा रहा। वायट के खिलाफ उनके मैच को बुक करने की एक बड़ी वजह ये है कि रिंग में गोल्डबर्ग को एक यंग रेसलर के खिलाफ डालना ही अच्छा फैसला होगा। इससे अगर कभी कुछ गड़बड़ हुई तो वायट चीज़ों को संभल लेंगे और गोल्डबर्ग को चोट नहीं लगने देंगे।