WWE का अगला बड़ा इवेंट सुपर शोडाउन है, जोकि 27 फरवरी को सऊदी अरेबिया में होने वाला है। इस इवेंट के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टील केज में होगा। इस मैच का ऐलान इस हफ्ते स्मैकडाउन में दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुई झड़प के बाद हुआ। "We're gonna do it inside of a steel cage." - @WWERomanReigns challenges King @BaronCorbinWWE to one last match.#SmackDown pic.twitter.com/mJuZmSAjMG— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 8, 2020स्मैकडाउन में सैगमेंट के दौरान किंग कॉर्बिन ने आकर रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा और कहा कि रेंस उन्हें अपने दम पर हरा नहीं सकते। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो तबतक यहां से नहीं आएंगे ,जबतक रेंस आकर उनसे लड़ते नहीं हैं। कॉर्बिन ने रिंगसाइड पर मौजूद रोमन रेंस के फैन के ऊपर उनकी ड्रिंक को फेंक दिया। रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने आते ही किंग कॉर्बिन को जबरदस्त सुपरमैन पंच दिया। रेंस ने उन्हें फिर मारना शुरू कर दिया और कॉर्बिन क्राउड के बीच से होते हुए भाग गए। रोमन रेंस हालांकि यहां पर रुके नहीं और उन्होंने पहले कॉर्बिन को डरपोक कहा और फिर उन्हें स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया। इसके बाद WWE सुपर शोडाउन के लिए स्टील केज मैच को कंफर्म कर दिया गया। यह भी पढें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 7 फरवरी, 2020इन दोनों के बीच पिछले साल के अंत ही दुश्मनी चल रही हैं, इससे पहले टीएलसी और रॉयल रंबल पीपीवी में भी दोनों के बीच सिंगल्स मैच में लड़ चुके हैं। पिछले हफ्ते ही रोमन रेंस ने उसोज के साथ मिलकर कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को शिकस्त दी थी। मैच के बाद रेंस ने कॉर्बिन को डॉग फूड से भी नहलाया था। आपको बता दें कॉर्बिन ने स्मैकडाउन में ही पिछले हफ्ते हुए सैगमेंट का वीडियो प्ले करने वाले कर्मचारी के ऊपर अटैक किया और उन्हें दरवाजे से नीचे फेंक दिया। इसके बाद रेफरी को आकर उन्हें अलग करना पड़ा था। WWE सुपर शोडाउन में होने वाले मैच में किस सुपरस्टार की जीत होगी यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन सभी उम्मीद कर रहे हैं कि WWE अब इस फिउड को हमेशा के लिए खत्म कर देगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं