मई 2019 भी अब बीती बात हो गई है और पूरा WWE यूनिवर्स जून 2019 में प्रवेश कर चुका है। अब इंतज़ार है तो सिर्फ सुपर शोडाउन का जो कि 7 जून को सऊदी अरब में आयोजित होनी है और इसी पीपीवी में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग भी आमने सामने आने वाले हैं।इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी गई है कि द डैडमैन अगली रॉ में वापसी कर रहे हैं। अब गोल्डबर्ग ने मैच से कुछ दिन पहले ही अंडरटेकर को धमकी दी है। उन्होंने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये 2017 रॉयल रम्बल मैच की तस्वीर साझा की है। आपको याद दिला दें कि उस रॉयल रम्बल मैच में गोल्डबर्ग को द डैडमैन ने ही एलिमिनेट किया था। View this post on Instagram In 10 days we meet face-to-face ......... then all hell breaks loose. Hope you’re ready... #whosnext #takerisnext #spear #jackhammer #devestationcontinues @wwe #muaythai @redynutrients @frioicechests #supershowdown @goldbergsgarage @speedkore01 @dodgeofficial #oldschool #1laststand A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on May 28, 2019 at 6:40pm PDTकैप्शन में उन्होंने लिखा,"कुछ दिन बाद हम आमने सामने होंगे और मैं आशा करता हूं कि तुम इस भिड़ंत के लिए तैयार हो।"यह भी पढ़ें: अंडरटेकर की धमाकेदार वापसी की तारीख सामने आईग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और क्राउन ज्वैल के बाद WWE सऊदी अरब में तीसरे बड़े शो का आयोजन करने वाली है। सुपर शोडाउन का आयोजन 7 जून को होना है और यहीं इन दो दिग्गज रैसलर्स की भिड़ंत होने वाली है। अंडरटेकर ने अपना पिछला मैच नवम्बर 2018 में हुई क्राउन ज्वैल में लड़ा था। दूसरी ओर गोल्डबर्ग ने दो साल से रिंग में कदम तक नहीं रखा है। आख़िरी बार वो लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल टाइटल गंवा बैठे थे।अंडरटेकर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए हेयरस्टाइल का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की थी। इसलिए अब संभावनाएं हैं कि वो गोल्डबर्ग द्वारा कसे गए इस तंज़ का जवाब भी देते नजर आ सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं