गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले - WWE SummerSlam 2021
Ad
WWE SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले, गोल्डबर्ग के रूप में पहली बार किसी WWE हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले थे। इस स्टोरीलाइन में गोल्डबर्ग के बेटे भी शामिल रहे, जिन्होंने इस चैंपियनशिप मैच के अंतिम क्षणों में दखल देने की कोशिश की थी। मैच इसलिए भी यादगार बना, क्योंकि लैश्ले के अटैक के बाद जब गोल्डबर्ग अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे तब रेफरी ने मैच रोककर लैश्ले को विजेता घोषित कर दिया था। हालांकि अंत में लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे पर भी हर्ट लॉक लगा दिया था।
Edited by Aakanksha