Goldberg के WWE करियर के 25 सबसे यादगार पल, Brock Lesnar को 86 सेकंड में किया था चित

goldberg 25 greatest moments wwe
WWE में गोल्डबर्ग के 25 सबसे यादगार पल

Goldberg: गोल्डबर्ग (Goldberg) के WWE डेब्यू को कुछ समय पहले 25 साल पूरे हुए हैं और खास बात ये है कि वो आज भी एक एक्टिव इन-रिंग परफॉर्मर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) में हुआ, जहां उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। खैर इस आर्टिकल में हम गोल्डबर्ग के WWE में 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उनके करियर के 25 सबसे धमाकेदार लम्हों से आपको अवगत कराने वाले हैं।

गोल्डबर्ग के WWE में 25 सबसे धमाकेदार पल

-गोल्डबर्ग ने अपने डेब्यू मैच में ह्यूज मोरस को शानदार जैकहैमर लगाकर हराया।

-6 अक्टूबर 2003 के Raw एपिसोड में 400 पाउंड्स से अधिक वजनी मार्क हेनरी को जैकहैमर लगाकर सबको चौंकाया।

youtube-cover

-गोल्डबर्ग पूर्व अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर रहे हैं, जिसमें बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने वाले रेसलर को सुपर बॉल रिंग दी जाती है। उसी तरह WWE की एक स्टोरीलाइन में उन्होंने एक मैच में बेईमानी से सुपर बॉल रिंग प्राप्त की थी।

-7 दिसंबर 1999 के WCW Thunder एपिसोड में ब्रेट हार्ट के साथ पहली बार WCW टैग टीम चैंपियन बने।

-Royal Rumble 2021 के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर को ऐसा स्पीयर लगाया, जिससे बैरिकेड ही टूट गया।

-5 मई 2003 के Raw एपिसोड में उनके स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ बीयर बैश सैगमेंट को क्राउड ने खूब इंजॉय किया।

-1999 में WCW में रिक स्टाइनर के साथ फ्यूड के बिल्ड-अप में गोल्डबर्ग ने अपने मॉन्स्टर ट्रक को स्टाइनर की चमचमाती लग्ज़री कार पर चढ़ा दिया था।

-2003 में क्रिश्चियन के साथ फ्यूड के दौरान गोल्डबर्ग ने अपने विरोधी को खतरनाक स्पीयर लगाकर चित कर दिया था।

-18 जून 1998 के WCW Thunder एपिसोड में गोल्डबर्ग ने 7 फुट 2 इंच लंबे और 160 किलो से ज्यादा वजनी रीस को जैकहैमर लगाया।

youtube-cover

-1 मार्च 1999 के WCW Nitro एपिसोड में स्कॉट स्टाइनर को ऊपर उठाया और गोरिला प्रेस लगाकर सबको चौंका दिया था।

-WCW Mayhem 1999 में सिड विशियस को 'आई क्विट' मैच में ब्रिजिंग कोबरा क्लच लगाकर बेहोश किया।

-28 अप्रैल 2003 के Raw एपिसोड में हैवीवेट रेसलर रोज़ी को बैरिकेड तोड़ स्पीयर लगाकर सबको चौंकाया।

-गोल्डबर्ग ने Spring Stampede 1999 में Starrcade 1998 में केविन नैश के खिलाफ मिली हार का शानदार अंदाज में बदला लिया।

-31 मार्च 2003 के Raw एपिसोड में अपना WWE डेब्यू किया और इस सैगमेंट में द रॉक को जबरदस्त तरीके से स्पीयर लगाया।

youtube-cover

-Super ShowDown 2020 में "द फीन्ड" ब्रे वायट को केवल 3 मिनट के अंदर हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने।

-SummerSlam 2003 के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच में क्रिस जैरिको को ऐसा स्पीयर लगाया, जिससे चैंबर का कांच ही टूट गया।

-20 अप्रैल 1998 के Nitro एपिसोड में रैवेन को हराकर पहली बार WCW यूएस चैंपियन बने।

-Crown Jewel 2021 के नो होल्ड्स बार्ड फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में बॉबी लैश्ले को एंट्रेंस रैम्प के ऊपर से स्पीयर लगाया, जिसके बाद दोनों नीचे रखी टेबल पर जा गिरे।

-Halloween Havoc 1999 में स्टिंग को हराकर नए WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

-Backlash 2003 में अपने WWE डेब्यू मैच में द रॉक को हराने में सफलता पाई।

-3 नवंबर 1998 के Nitro एपिसोड में उस समय 500 पाउंड्स वजनी बिग शो (WCW में द जायंट) को जैकहैमर लगाया।

youtube-cover

-Unforgiven 2003 में ट्रिपल एच को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

-Fastlane 2017 में केविन ओवेंस को केवल 22 सेकंड में हराकर पहली बार यूनिवर्सल टाइटल जीता।

-Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर को डेढ़ मिनट के अंदर हराकर प्रो रेसलिंग जगत को हैरान कर दिया।

-6 जुलाई 1998 के Nitro एपिसोड में हल्क होगन को हराकर पहली बार WCW वर्ल्ड चैंपियन बने।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links