Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में गुड ब्रदर्स (Good Brothers) ने एक शानदार मैच लड़ा। वो काफी लंबे अंतराल के बाद WWE में कोई मैच लड़ते हुए नज़र आए हैं। आपको बता दें कि उन्होंने अल्फा अकादमी (Alpha Academy) का सामना किया था और यहां पर उन्होंने एक बड़ी जीत दर्ज की।WWE Raw के एपिसोड में गुड ब्रदर्स का हुआ इन-रिंग रिटर्नSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just SWEEEET!!#WWE #WWERaw226Just 2️⃣ SWEEEET!!#WWE #WWERaw https://t.co/EZsLu0IlrGएक हफ्ते पहले Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और जजमेंट डे का एक सैगमेंट देखने को मिला था। इसके पहले काफी समय से फिन बैलर अपने फैक्शन में एजे स्टाइल्स को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, स्टाइल्स उनके साथ शामिल नहीं होना चाहते थे और उन्होंने पहले फिन बैलर के साथ जुड़ने की एक्टिंग की।बाद में गुड ब्रदर्स ने आकर एजे स्टाइल्स का साथ दिया और OC का रीयूनियन हुआ। आपको बता दें कि WrestleMania 36 के बाद WWE ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को रिलीज कर दिया था। इसके बाद वो Impact Wrestling, NJPW और AEW में नज़र आए। खैर, Raw के इस एपिसोड में भी OC और जजमेंट डे के बीच दुश्मनी जारी रही।उनके सैगमेंट से पहले गुड ब्रदर्स ने अल्फा अकादमी के खिलाफ मैच लड़ा। दरअसल, 938 दिनों बाद गैलोज़ और एंडरसन ने WWE में कोई मैच लड़ा था। उनका आखिरी मुकाबला Main Event शो में 24 मार्च 2020 को हुआ था। खैर, दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर पूर्व Raw टैग टीम चैंपियंस ओटिस और चैड गेबल को कड़ी टक्कर दी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Battle of the Big Boys! #WWERaw #WWE7317Battle of the Big Boys! #WWERaw #WWE https://t.co/rWC8ktYBciइस मैच में ल्यूक और कार्ल ने अपने रेसलिंग स्टाइल में सुधार दिखाया। पहले वो WWE में ज्यादा मूव सेट्स का इस्तेमाल नहीं करते थे लेकिन उन्होंने यहां पर अलग-अलग मूव्स से विरोधियों को धराशाई किया। इस मैच का अंत उन्होंने अपने आइकॉनिक फिनिशर मैजिक किलर के साथ किया। उन्होंने गेबल पर यह मूव लगाया और पिनफॉल से जीत दर्ज की।आपको बता दें कि गुड ब्रदर्स को आते ही बड़ी जीत मिली है और वो Crown Jewel में होने वाले अहम मैच का हिस्सा हैं। दरअसल, WWE ने OC बनाम जजमेंट डे तय कर दिया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Good Brothers pick up the W! #WWERaw #WWE204The Good Brothers pick up the W! #WWERaw #WWE https://t.co/RMqfehwnYWWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।