WWE ने पुष्टि कर दी है कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल को फैंस अब WWE नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलवा इस इवेंट के शुरु होने का वक्त और प्री-शो का भी एलान किया है। WWE सबसे बड़े रॉयल रंबल मैच को अंजाम देकर इतिहास रचने वाली है,इस तरह का रंबल मैच इससे पहले रैसलिंग में कभी नहीं हुआ ह। द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 50 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे साथ ही सात चैंपियनशिप मैच भी होने वाले हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, स्मैकडाउन चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप को सऊदी अरब में डिफेंड किया जाएगा। इस रॉयल रंबल के लिए मैच कार्ड को लगभग तैयार किया जा चुका है जिसमें जॉन सीना बनाम ट्रिपल एच का मैच होगा। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द हॉर्डी बॉयज Vs शेमस-सिजेरो, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए लैडर मैच होगा जिसमें सैथ रॉलिंस, फिन बैलर , द मिज और समोआ जो हिस्सा लेंगे। अब WWE ने साफ कर दिया है कि द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल 27 अप्रैल को WWE के नेटवर्क पर लाइव देखी जा सकेगी। ये इवेंट भारत में 27 अप्रैल शुक्रवार को रात 9:30 बजे से लाइव स्ट्रीप पर देखा जा सकता है। The incredible @WWE Greatest Royal Rumble event will stream LIVE on @WWENetwork Friday, April 27 at 12 PM ET, with a special one-hour Kickoff show starting at 11 AM! #WWEGRR https://t.co/SDYBleTGaB — WWE (@WWE) April 4, 2018 लाइव की जानकारी देते हुए कंपनी ने ये भी साफ किया कि किक ऑफ शो भी फैंस जेद्दाह किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम से नेटवर्क के साथ साथ WWE.com WWE app यू-ट्यूब , ट्विटर, फेसबुक , गूगल+ और पिंटरेस्ट पर देख सकते हैं। वहीं डेवियल ब्रायन भी 50 मैन रॉयल रंबल मैच में पार्ट लेने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: WWE ने Greatest Royal Rumble इवेंट के लिए जॉन सीना vs ट्रिपल एच मैच का एलान किया JUST ANNOUNCED: @WWEDanielBryan @WWETheBigShow @KaneWWE @BraunStrowman & @WWEBrayWyatt will take part in the 50-Man Greatest Royal Rumble Match in Saudi Arabia on Friday, April 27! #WWEGRR https://t.co/OP6LpZnxmU — WWE (@WWE) April 2, 2018 फिलहाल, अभी WWE का पूरा ध्यान आने वाली रैसलमेनिया पर है, उसके बाद इस मेगा इवेंट को कामयाब बनाने के लिए कंपनी पूरा दमखम लगा देगी। अब रैसलमेनिया के बाद फैंस को 27 अप्रैल का इंतजार होगा जब ये इवेंट लाइव होगा।