"ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम"- WWE दिग्गज ने की 17 बार के चैंपियन की जमकर तारीफ 

WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने कही बड़ी बात
WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने कही बड़ी बात

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल में 17 बार चैंपियन रहीं शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया है। उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान यह बयान दिया है। रिक फ्लेयर खुद 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

Ad

शार्लेट ने अपने करियर में Raw विमेंस चैंपियनशिप को छह बार और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सात बार अपने नाम किया है। वह एक बार ओस्का के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं, और उन्होंने दो बार NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। इसके अलावा वह डीवाज चैंपियनशिप को भी एक बार अपने नाम कर चुकी हैं।

The Breakfast Club के हालिया पॉडकास्ट में रिक से पूछा गया कि वह शार्लेट फ्लेयर के करियर को लेकर क्या सोचते हैं। इसके बारे में रिक ने बताया कि वह एक समय पर उन्हें बिजनेस ज्वाइन नहीं करने देना चाहते थे। रिक अपनी बेटी के करियर से खासे प्रभावित दिखाई दिए। उन्होंने कहा,

"वह अद्भुत हैं। वह बेहद अच्छा काम कर रही हैं, एक अलग स्तर पर, एक अलग तरीके से, एक अलग अंदाज में। एक समय पर मैं उन्हें इस बिजनेस में नहीं आने देना चाहता था। वह ग्रेजुएट थीं, और बिजनेस जगत में अच्छा कर रही थीं। मैं उन्हें बेहद अच्छी तरह जानता हूं। इस सवाल के बाद वह कमरे में चहलकदमी करने लगीं। उन्होंने मुझसे पूछा कि वह चहलकदमी कैसी कर रही हैं, और मैंने कहा, मैं नहीं जानता। इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि वह इस बिजनंस का हिस्सा बनेंगी। आज देखिए वह किस स्तर पर हैं, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Ric Flair ने Jade Cargill को दी एक खास सलाह

रिक फ्लेयर ने कॉमिक बुक से बातचीत की जिसमें उन्होंने हाल ही में शार्लेट और जेड के बीच हुए सैगमेंट पर अपने विचार व्यक्त किए। रिक के मुताबिक उन्हें नहीं मालूम कि जेड NXT का हिस्सा होंगी या नहीं। इससे पहले भी कई रेसलिंग दिग्गज जेड को लेकर अपनी राय दे चुके हैं। रिक ने पूर्व AEW स्टार को अपनी बेटी के सामने से दूर रहने की भी सलाह दी। रिक ने कहा

"मुझे नहीं मालूम कि जेड NXT का हिस्सा होंगी या नहीं। मैं एक पिता और रेसलिंग फैन के तौर पर मैं नहीं चाहूंगा कि जेड और द क्वीन का आमना-सामना नहीं होना चाहिए।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications