World Champion Attacked Jey Uso: WWE Raw में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ने मैच जीतकर साबित किया कि उनकी WrestleMania 41 को लेकर तैयारियां अच्छी चल रही है। हालांकि, WrestleMania से एक महीने पहले वर्ल्ड चैंपियन द्वारा किए खतरनाक अटैक की वजह से उनकी हालत खराब हो गई। बता दें, जे उसो (Jey Uso) इस हफ्ते Raw में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। जे की पिछले कुछ हफ्तों से ग्रेसन से दुश्मनी देखने को मिल रही है। वॉलर ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर मेन इवेंट जे पर अटैक भी कर दिया था।
ग्रेसन वॉलर ने इस हफ्ते Raw में हुए मैच में जे उसो को अच्छी फाइट दी। हालांकि, यह मेन इवेंट जे को हराने के लिए काफी नहीं था और अंत में बेबीफेस स्टार ने ग्रेसन पर स्पीयर हिट करके पिनफॉल के जरिए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने जे उसो पर अटैक किया। हालांकि, जे उसो ने फाइट बैक करते हुए इन दोनों की हालत खराब की और थ्योरी को उसो स्प्लैश लगा दिया। इसके तुरंत बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने आकर मेन इवेंट जे को स्लीपर में जकड़ लिया। जे इससे आजाद नहीं हो पाए और वो रिंग में बेसुध हो गए।
WWE WrestleMania 41 में जे उसो vs गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जोड़ी जाएगी शर्त?
जे उसो ने Royal Rumble विजेता बनने के बाद WWE WrestleMania 41 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। देखा जाए तो जे और रिंग जनरल के बीच लंबे समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में मेन इवेंट जे-गुंथर की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है और इन दोनों के बीच अतीत में कई मैच भी देखने को मिल चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE जे उसो vs गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए आने वाले समय में मुकाबले में कोई बड़ी शर्त जोड़ सकती है। इस स्थिति में मेन इवेंट जे के लिए रिंग जनरल से टाइटल हासिल कर पाना और भी बड़ी चुनौती बन सकती है।