WWE Backlash 2025 में रिंग जनरल ने मचाया तहलका, फेमस स्टार को दी करारी हार 

पैट मैकेफी और गुंथर घूरते हुए (Photos: WWE Twitter)
पैट मैकेफी और गुंथर घूरते हुए (Photos: WWE Twitter)

Gunther Wins Backlash 2025: WWE फैंस ने बैकलैश (Backlash 2025) के दौरान पांच मुकाबले देखे। इनमें से एक के दौरान रिंग जनरल ने अपने विरोधी की हालत खराब आकर दी। इसके चलते उन्हें मैच में जीत मिल गई। इस जीत के पहले उन्होंने अपने सामने आने वाले हर इंसान की हालत खराब कर दी। यहां तक कि उन्होंने अपने विरोधी के साथियों का भी बुरा हाल कर दिया। इसके चलते कई नॉन-रेसलर्स को काफी नुकसान हुआ है।

Ad

गुंथर ने 21 अप्रैल 2025 को हुए Raw एपिसोड में पैट मैकेफी पर हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच Backlash 2025 में एक सिंगल्स मैच का ऐलान हुआ था। मैच के दौरान माइकल कोल ने भी दखल देने का प्रयास किया। वह पैट के दोस्त हैं, लेकिन उनकी हालत खराब हो गई थी। वहीं गुंथर ने अपने विरोधी की हालत बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुंथर ने स्लीपर होल्ड में मैकेफी को जकड़ लिया और उसका जवाब देने मेंं वह असफल रहे। इसके चलते आखिरकार किंग जनरल ने अपने विरोधी के जीत के सपने का अंत कर दिया।

Ad

गुंथर ने हालांकि मैच के बाद अपने विरोधी पैट की तारीफ की और उनके लिए ताली भी बजाई। इसके चलते फैंस ने भी Raw कमेंटेटर का अभिवादन किया। पैट अक्सर ही बड़े मौकों पर कुछ चुनिंदा नामों के साथ मुकाबला करते हुए नजर आते रहे हैं। वह WrestleMania 38 में ऑस्टिन थ्योरी और विंस मैकमैहन के साथ भी मुकाबला कर चुके हैं। इसमें से वह ऑस्टिन के खिलाफ जीत और विंस के खिलाफ हार गए थे। वह WWE WrestleMania 39 में द मिज़ को हराने में सफल रहे थे। अब देखना होगा कि इस हार के बाद पैट आगे क्या करते हैं।

WWE कमेंटेटर पैट मैकेफी ने खुद पर हुए हमले की तस्वीर साझा की

गुंथर के हाथों WWE Backlash 2025 में हार पाने के बाद पैट मैकेफी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की। उसमें उन्होंने पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के हाथों मिले चॉप्स के असर को दिखाया। उन्होंने साथ ही संदेश लिखा कि उनकी छाती जल रही है। यह बात साबित करती है कि गुंथर का काम बेहद खतरनाक है। अब देखना होगा कि यह दोनों आने वाले समय में कभी आमने-सामने आएंगे, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications