40 साल के रेसलर का वर्ल्ड टाइटल जीतने का टूटा सपना, WWE Raw में रिंग जनरल की बादशाहत बरकरार

WWE
WWE Raw में हुआ धमाकेदार मुकाबला (Photo: X/@SKWrestling_)

Gunther Beat Sami Zayn: WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते शानदार मुकाबला देखने को मिला। गुंथर (Gunther) ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 40 साल के सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को तगड़ा मुकाबला दिया। सैमी के पास अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल हासिल करने का इस बार सुनहरा मौका था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। द रिंग जनरल ने उन्हें हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। चैंपियन के रूप में गुंथर की बादशाहत अभी भी बरकरार है।

Ad
Ad

गुंथर और सैमी ज़ेन ने मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए सारी हदें पार कीं। शुरूआत से ही दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर तगड़े मूव्स लगाए। गुंथर ने कुछ चॉप्स लगाकर सैमी की हालत खराब की। रिंग जनरल ने ज़ेन को वापसी का बिल्कुल मौका नहीं दिया और अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने सैमी को हेडलॉक में भी फंसाकर अपना दबदबा बनाया। रिंग के बाहर भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन देखने को मिला। सैमी ने गुंथर को पहले बैकबॉडी ड्रॉप दिया और फिर बैरिकेड में एक्सप्लोडर लगाते हुए शानदार हैलुवा किक मारी।

Ad

सैमी ने रिंग में भी गुंथर को हैलुवा किक लगाई। यहां से ऐसा लगा कि वो कुछ कमाल करेंगे लेकिन मौजूदा चैंपियन ने तगड़ा पलटवार किया। गुंथर के लैरिएट का शिकार सैमी ज़ेन हो गए। दोनों ने इसके बाद एक-दूसरे को पिन करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। गुंथर ने इसके बाद तगड़े मूव्स लगाकर दो बार ज़ेन को पिन किया लेकिन उन्होंने चौंकाते हुए किकआउट कर लिया। अंत में रिंग जनरल ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को स्लीपर होल्ड में लॉक किया। सैमी इसके बाद फेडआउट हो गए और गुंथर को विजेता घोषित कर दिया गया।

WWE Crown Jewel 2024 में होगा बड़ा मुकाबला

सैमी ज़ेन ने गुंथर के खिलाफ टाइटल मैच पाने के लिए बहुत मेहनत की थी। गुंथर ने लगातार उन्हें मना किया लेकिन सैमी ने जैसे-तैसे मैच हासिल कर लिया था। हालांकि, वो चैंपियन बनने में नाकाम रहे। मुकाबले में जरूर उन्होंने गुंथर को अच्छी चुनौती दी। कई बार तो लगा कि वो बड़ा उलटफेर करेंगे लेकिन मौजूदा चैंपियन ने उन्हें मौका नहीं दिया। वहीं अब Crown Jewel 2024 में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में गुंथर का सामना मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications