5 सुपरस्टार्स जो WWE Bash in Berlin में चीटिंग करते हुए मैच जीत सकते हैं

Ujjaval
WWE Bash in Berlin में मैच के नतीजे किसी भी ओर जा सकते है (Photo: Finn Balor Instagram & Gunther Instagram)
WWE Bash in Berlin में मैच के नतीजे किसी भी ओर जा सकते है (Photo: Finn Balor Instagram & Gunther Instagram)

Superstars Win Match with Cheating at Bash in Berlin: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) अब महज कुछ दिनों दूर है। इस इवेंट के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। जर्मनी में पहली बार हो रहे इस इवेंट में कई बड़े स्टार्स को बुक किया गया है। कोडी रोड्स, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर समेत कई चर्चित नाम शो में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे।

कुछ मैचों के नतीजों पर फैंस की नज़र है क्योकि वो अपने फेवरेट स्टार्स को जीत दर्ज करते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, कुछ रेसलर्स की किस्मत खराब हो सकती है और उनके विरोधी को बाहरी दखल से फायदा मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE Bash in Berlin में चीटिंग करते हुए मैच जीत सकते हैं।

5- Gunther को WWE Bash in Berlin में लुडविग काइजर की मदद लेनी पड़ सकती है

गुंथर का सामना WWE Bash in Berlin इवेंट में रैंडी ऑर्टन से देखने को मिलने वाला है। फैंस का उत्साह इस मैच को लेकर अलग लेवल पर है। गुंथर का चैंपियन बनने के बाद यह पहला टाइटल डिफेंस है और इसी वजह से सभी को लग रहा है कि उनकी ही जीत होगी। हालांकि, रैंडी ऑर्टन को हराना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। मैच में गुंथर अगर लगातार वाइपर को पिन करने में संघर्ष करते हैं, तो फिर लुडविग काइजर उनकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं।

काइजर किसी तरह से मैच में रैंडी ऑर्टन का ध्यान भटका सकते हैं और गुंथर इसी चीज़ का फायदा उठाकर अपने टाइटल को रिटेन रख सकते हैं। लुडविग जर्मनी से हैं लेकिन फिर भी उन्हें मैच कार्ड में जगह नहीं मिली है। ऐसे में उन्हें अपने देश में इस तरह से उपयोग करके गुंथर के प्रति वफादारी पेश करने के लिए बुक किया जा सकता है।

4&3- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन एल्बा फायर और आईला डौन को मिल सकता है बाहरी दखल का फायदा

एल्बा फायर और आईला डौन के सामने काफी बड़ी चुनौती है। वो Bash in Berlin में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। इस मैच में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है। कई लोगों को लग रहा है कि ब्लेयर और कार्गिल जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप जीत सकती हैं। हालांकि, उनके लिए यह राह आसानी बिल्कुल नहीं होने वाली है।

एल्बा फायर और आईला डौन पिछले कुछ हफ्तों से ब्लेयर डेवनपोर्ट के साथ काम कर रही हैं। हालिया WWE SmackDown में यह तीनों ही टैग टीम मैच में साथ नज़र आई थीं। यह चीज़ पूरी तरह से संभव है कि मैच में डेवनपोर्ट का दखल देखने को मिले और वो आकर फायर-डौन की मदद करे। फैंस को यह एंगल जरूर चौंका सकता है क्योंकि उनके टाइटल रिटेन करने की संभावना बहुत कम लग रही है।

2&1- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन Liv Morgan और Dominik Mysterio कर सकते हैं चीटिंग

लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट के साथ दुश्मनी भी इस समय अलग लेवल पर चल रही है। WWE Bash in Berlin में लिव और डॉमिनिक का सामना रिया और डेमियन से मिक्स्ड टैग टीम मैच में होने वाला है। इस मैच में काफी बवाल मच सकता है। यहां फैंस को उम्मीद है कि टेरर ट्विन्स की जीत हो जाएगी।

इन सभी चीज़ों के बावजूद लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो को कम समझना गलती होगी। नए जजमेंट डे का इस मैच में दखल हो सकता है। वो आकर डेमियन या रिप्ली का ध्यान भटका सकते हैं। इसी चीज़ का फायदा उठाकर लिव और डॉमिनिक की जोड़ी जीत दर्ज कर सकती है। चीटिंग से हुए इस अंत द्वारा यह स्टोरीलाइन और आगे बढ़ाई जा सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now