14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने WWE Raw में अचानक वापसी कर चौंकाया, Bash in Berlin के लिए मिला चैंपियनशिप मैच, जर्मनी में इतिहास रचने का होगा मौका

wwe
WWE Raw की शुरूआत में फैंस को मिला सरप्राइज (Photo: WWE.com)

Gunther vs Randy Orton Match Offically Announced: WWE SummerSlam 2024 में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। कंपनी ने उन्हें नया प्रतिद्वंदी देने में बिल्कुल भी देरी नहीं की। उनके नए दुश्मन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) हैं। सुनकर जरूर आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है। दोनों के बीच Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया गया है।

WWE Raw की शुरूआत इस हफ्ते गुंथर ने की। उन्होंने अपनी तारीफ की। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वो अब नई लिगेसी की शुरूआत करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर और अच्छा काम करने वाले हैं।

खैर इसके बाद जो हुआ उसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए। गुंथर भी उन्हें देखकर चौंक गए। ऑर्टन ने कहा कि गुंथर उनकी वजह से चैंपियनशिप जीत पाए हैं क्योंकि किंग ऑफ द रिंग में उन्होंने मुझे हराया था।

रैंडी ने किंग ऑफ द रिंग में गुंथर की विवादास्पद जीत के बारे में बात की। ट्रिपल एच ने उस समय कहा था कि फ्यूचर में गुंथर और ऑर्टन के बीच रीमैच होगा। रैंडी ने इसकी मांग की और गुंथर को कड़ी टक्कर देने का दावा किया। ऑर्टन ने कहा कि वो Bash in Berlin में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। चैंपियन ने ऑर्टन के इस चैलेंज को आराम से स्वीकार किया। दोनों ने इसके बाद शानदार अंदाज में एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।

क्या WWE Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन चैंपियन बन पाएंगे?

आप सभी को पता है कि SmackDown में ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी में कोडी रोड्स का साथ अभी तक 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन दे रहे थे। अचानक अब उन्होंने Raw में आकर गुंथर को चुनौती दे दी है। कंपनी ने शायद अब उनके लिए कुछ अच्छा सोचा है। ऑर्टन और गुंथर का मुकाबला देखने में एक बार फिर फैंस को मजा आएगा।

ऑर्टन के पास जर्मनी में इस बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका होगा। वो इस टाइटल को हासिल कर इतिहास रच सकते हैं। वैसे ये साल उनके लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें जीत हासिल नहीं हुई है। SummerSlam 2024 में भी उन्होंने कोडी रोड्स की मदद करने के लिए एंंट्री की थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now