Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 5 अगस्त 2024: Roman Reigns की वापसी का ऐलान, दिग्गज को मिला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच; पूर्व चैंपियन की हालत हुई खराब

WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 5 अगस्त 2024: Roman Reigns की वापसी का ऐलान, दिग्गज को मिला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच; पूर्व चैंपियन की हालत हुई खराब

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedAug 06, 2024 08:51 IST

WWE Raw में होने वाले सभी एक्शन को यहां फॉलो करें।

topic-thumbnail

08:51 (IST)6 AUG 2024

Raw में हमारे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया, हम आपसे अब SmackDown की लाइव कमेंट्री के साथ जुड़ेंगे। 

08:50 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw में क्या-क्या हुआ:

-) गुंथर के सैगमेंट से शो शुरू हुआ और Bash in Berlin के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान

-) शेमस ने लुडविग काइजर को हराया 

-) लायरा वैल्किरिया और शेना बैज़लर का मैच DQ के जरिए समाप्त हुआ। यहां डैमेज कंट्रोल का सोन्या डेविल, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के साथ ब्रॉल हुआ। 

-) सीएम पंक ने एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर से लड़ने की इच्छा जताई और सैथ रॉलिंस का दखल देखने को मिला। अंत में ब्रॉन्सन रीड ने रॉलिंस की हालत खराब कर दी। 

-) न्यू डे ने ओडिसे जॉन्स की मदद से AOP को हराया। जॉन्स ने क्रॉस, एकम और रेज़ार की हालत खराब की। 

-) ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने द मिज़ और आर ट्रुथ को शिकस्त दी। 

-) डेमियन प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉना को DQ के जरिए हराया। मैच के बाद नई जजमेंट डे ने प्रीस्ट पर अटैक किया और रिया रिप्ली ने प्रीस्ट का साथ दिया। फेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। 

-) इयो स्काई ने सोन्या डेविल को हराया। 

-) मेन इवेंट में Wyatt Sick6 ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को हराया। 

08:31 (IST)6 AUG 2024

गेसी और लूमिस ने क्रीड ब्रदर्स को कमेंट्री टेबल पर पटका रिंग। रिंग में रोवन ने गेसी और गेसी ने लूमिस को टैग दिया। उन्होंने डबल टीम मूव लगाया और अंत में लूमिस ने स्प्लैश लगाया। इसी के साथ Wyatt Sick6 ने डेब्यू मैच जीत लिया है।

विजेता: Wyatt Sick6

Wyatt Sick6 ने साथ में सेलिब्रेट किया और इसी के साथ शो का अंत हुआ। 

08:29 (IST)6 AUG 2024

एरिक रोवन को टैग मिल गया है और वो अकेले ही तीनों स्टार्स पर अटैक कर रहे हैं। उन्होंने क्रीड ब्रदर्स को रिंग के बाहर भेजा और फिर गेबल पर बैकड्रॉप लगाया। रिंग के बाहर रोवन ने गेबल को बैरिकेड पर दे मारा और एक्शन रिंग के अंदर पहुंच चुका है। रोवन ने स्लैम लगाया और जब वो पिन करने गए तभी क्रीड ब्रदर्स ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। जो गेसी आ गए हैं, लेकिन उनकी हालत भी खराब हो गई है। लूमिस ने टॉप रोप मूव से क्रीड ब्रदर्स को धराशाई किया। 

08:22 (IST)6 AUG 2024

Wyatt Sick6 के मेंबर्स मिलकर गेबल और क्रीड ब्रदर्स की हालत खराब कर रहे हैं। ब्रेक के दौरान गेबल ने दबदबा बनाया और इस समय यह तीनों मिलकर गेसी को निशाना बना रहे हैं। लूमिस को उन्होंने रिंग पोस्ट में धकेल दिया है। गेसी ने वापसी करते हुए डबल क्लोथ्सलाइन क्रीड ब्रदर्स पर लगाई। 

08:21 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw में Wyatt Sicks vs चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स

मेन इवेंट की शुरुआत हो गई है और मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिल रहा है। चैड गेबल और डेक्स्टर लूमिस मैच की शुरुआत कर रहे हैं। जूलियस क्रीड अब लीगल हैं और लूमिस ने उन्हें पटक दिया। जो गेसी को टैग मिल गया है और अभी तक पूरी तरह से Wyatt Sick6 का दबदबा देखने को मिल रहा है। एक बार फिर लूमिस को टैग मिल गया है। गेबल ने लूमिस पर पीछे से अटैक किया और हील फैक्शन ने पलटवार की शुरुआत की। एरिक रोवन और जो गेसी भी रिंग में आ गए हैं। 

एक बार फिर ब्रॉल की शुरुआत हो गई है। 

08:19 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw के अगले हफ्ते के लिए बड़े ऐलान

-) ब्रॉन ब्रेकर vs सैमी ज़ेन (आईसी चैंपियनशिप के लिए 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)

-) डैमेज कंट्रोल vs ज़ोई स्टार्क vs शेना बैज़लर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर्स 1 कंटेंडर मैच)

08:08 (IST)6 AUG 2024

बैकस्टेज जे उसो और सैमी ज़ेन का सैगमेंट देखने को मिला। सैमी ने बताया कि अगले हफ्ते उन्हें आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलने वाला है। जे उसो ने उनका उत्साह बढ़ाया औैर कहा कि इसके बाद वो जजमेंट डे के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करेंगे। ऐसा लग रहा है कि उसो और ज़ेन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज करने वाले हैं। 

08:05 (IST)6 AUG 2024

सोन्या डेविल का दबदबा देखने को मिल रहा है और जबरदस्त किक उन्होंने स्काई पर लगाई। वो इस बीच रिंग पोस्ट से टकरा गई हैं और स्काई को ओपनिंग मिली है। स्काई ने शोल्डर टैकल किया और अब ड्रॉप किक लगाई है। इयो टॉप रोप पर हैं और जीनियस ऑफ स्काई मूव लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। स्काई ने बुलेट ट्रेन अटैक किया, लेकिन स्टार्क के कारण उन्हें जीत नहीं मिली।

कायरी सेन ने बैज़लर और स्टार्क को निशाना बनाया। सेन और स्काई ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट और इनसेन एल्बो मूव लगाया। इस समय हर कोई डाउन है और स्काई रिंग में डेविल को लेकर आई हैं। स्काई ने मूनसॉल्ट लगााय और पिन करते हुए जीत दर्ज की।

विजेता: इयो स्काई

07:58 (IST)6 AUG 2024

बैकस्टेज सोन्या डेविल, ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर ने मिलकर डैमेज कंट्रोल पर अटैक कर दिया। उन्होंने खास तौर पर डकोटा काई को निशाना बनाया।

WWE Raw में सोन्या डेविल vs इयो स्काई

डकोटा काई की जगह इयो स्काई इस मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। मैच की शुरुआत हो गई है। स्काई ने रिंग के बाहर स्टार्क और बैज़लर पर भी अटैक किया। इसका फायदा डेविल ने उठाने का प्रयास किया। 

07:47 (IST)6 AUG 2024

जेडी ने मूनसॉल्ट लगाया, लेकिन अंतिम समय में प्रीस्ट द्वारा किकआउट देखने को मिला। डेमियन ने पलटवार कर दिया है और वो गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने किक लगानी शुरू कर दी है। अब उन्होंने ब्रोकन एरो हिट किया, जिसकी वजह से जेडी रिंग के बाहर चले गए। प्रीस्ट ने मैकडॉना को कमेंट्री टेबल पर पटका और फिर उन्हें रिंग में लेकर आए हैं। डेमियन ने जबरदस्त क्लोथ्सलाइन हिट की और कार्लिटो को भी निशाना बनाया।

पीछे से फिन बैलर ने प्रीस्ट पर अटैक कर दिया। अब कार्लिटो ने भी उन्हें जॉइन कर लिया। डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन भी रिंग में आ गए हैं। नई जजमेंट डे ने डेमियन प्रीस्ट की हालत खराब कर दी है। प्रीस्ट ने फाइटबैक किया और एक-एक करके सभी को रिंग के बाहर किया। प्रीस्ट ने बैलर पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन लिव मॉर्गन ने आकर उन्हें बचाया। डॉमिनिक ने फिर से प्रीस्ट पर अटैक कर दिया।

रिया रिप्ली ने एंट्री कर ली है और लिव मॉर्गन को निशाना बनाते हुए उन्हें रिंग पोस्ट पर दे मारा। वो उनके ऊपर अटैक करना जारी रखना चाहती थी, लेकिन डॉमिनिक ने उन्हें बचाया और वो भाग गए। रिंग के अंदर प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉना को साउथ ऑफ हैवन्स दिया। प्रीस्ट और रिया रिप्ली एक दूसरे से गले मिले और फैंस को यह देखकर काफी अच्छा लगा।

DQ से डेमियन प्रीस्ट की जीत। 

07:37 (IST)6 AUG 2024

यह मैच शुरू हो गया है और प्रीस्ट ने मैकडॉना पर बिग बूट लगाया और रिंग पोस्ट में ले जाकर जेडी पर अटैक कर रहे हैं। प्रीस्ट ने मैकडॉना को पटक दिया। डेमियन के आगे मैकडॉना की बिल्कुल नहीं चल रही है। जेडी ने वापसी की और जबरदस्त ड्रॉपकिक पूर्व चैंपियन पर लगा दी है। प्रीस्ट ने पलटवार करते हुए जेडी को रिंग के बाहर भेज दिया है। रिंग के बाहर जेडी ने प्रीस्ट को रिंग पोस्ट पर दे मारा और फिर जबरदस्त सुसाइड डाइव भी लगाई। 

07:27 (IST)6 AUG 2024

बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने कहा कि वो हंटर हैं और सभी के लिए आ रहे हैं। ब्रेकर ने दावा किया कि उनसे यह चैंपियनशिप कोई नहीं ले पाएगा। यह उनका टाइटल है और इसे उनसे कोई नहीं ले पाएगा।  

WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs जेडी मैकडॉना

जेडी रिंग में मौजूद हैं और उनके साथ कार्लिटो भी हैं। डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री कर ली है। 

07:21 (IST)6 AUG 2024

कमर्शल ब्रेक के दौरान वॉलर-थ्योरी ने दबदबा बनाया और यह ट्रुथ को निशाना बना रहे हैं। मिज़ को टैग मिल गया है और वो अकेले ही अपने प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ रहे हैं। मिज़ ने वॉलर और थ्योरी पर येस किक लगाई और फिर ड्रॉप किक भी दी। पूर्व चैंपियन ने थ्योरी को रोलअप करने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। ट्रुथ को टैग मिल गया है और मिज़ ने ड्रॉप किक लगाई। ट्रुथ ने वॉलर पर AA लगाया, लेकिन गलती से मिज़ पर ही अटैक कर दिया। इसका फायदा थ्योरी ने उठाया और ट्रुथ को पिन करके इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी

07:13 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw में ए टाउन डाउन अंडर vs ऑसम-ट्रुथ

ऑस्टिन थ्योरी और आर ट्रुथ ने मैच की शुरुआत की। ट्रुथ ने अर्ली कंट्रोल हासिल किया और द मिज़ को टैग दिया। ऑसम-ट्रुथ ने मिलकर हील स्टार्स को रिंग के बाहर किया।



07:07 (IST)6 AUG 2024

जे़वियर वुड्स ने अपनी टीम को कंट्रोल दिलाने का प्रयास किया और वो AOP पर भारी भी पड़ रहे हैं। वुड्स ने जबरदस्त ड्रॉपकिक रेज़ार पर लगाई और एकम को रिंग के बाहर भेजा। स्कार्लेट ने रेफरी का ध्यान भटकाया और कैरियन क्रॉस ने वुड्स पर अटैक किया। ओडिसे जॉन्स बाहर आ गए हैं और उन्होंने कैरियन क्रॉस पर बुरी तरह अटैक कर दिया। इससे रेज़ार का ध्यान भटका और वुड्स ने उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

मैच के बाद AOP ने वुड्स पर अटैक करना जारी रखा, लेकिन जॉन्स अकेले ही AOP पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने पहले AOP और फिर कैरियन क्रॉस की हालत को खराब किया।

विजेता: न्यू डे

06:55 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw में AOP vs न्यू डे

कोफी किंग्सटन भी लंबे समय बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। एकम और कोफी मैच की शुरुआत कर रहे हैं। एकम ने कोफी पर स्पाइनबस्टर लगाया और फिर रेज़ार को टैग दिया। दोनों सुपरस्टार्स इस समय डाउन हैं और आखिरकार वुड्स को टैग मिला। 

06:54 (IST)6 AUG 2024

एडम पीयर्स ने बैकस्टेज अपडेट दिया कि रॉलिंस को इंटरनल ब्लीडिंग हुई है और उनकी हालत ठीक नहीं दिखाई दे रही है। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। इस बीच मैकइंटायर को पंक ढूंढ़ रहे थे, तभी पीयर्स ने कहा कि उन्होंने ड्रू को वापस भेज दिया है। 

06:51 (IST)6 AUG 2024

WWE ने ऐलान किया कि SmackDown में असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस की वापसी होगी। 

06:43 (IST)6 AUG 2024

रॉलिंस ने रिंग के बाहर ही अपनी जैकेट उतार दी है और कहा कि हम दोनों अच्छे मूड में हैं। रॉलिंस गुस्से में रिंग में आ रहे हैं। मैकइंटायर का दखल देखने को मिला और वो फैंस के बीच में से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सेलिब्रेशन का वक्त है और हर कोई ड्रू मैकइंटायर की जीत की बात कर रहा है। मैकइंटायर ने पंक की तारीफ की और कहा कि पंक ने उन्हें गलत साबित किया। इसके बाद उन्होंने खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड बताया। 

स्कॉटिश वॉरियर ने पंक को उनका ब्रेसलेट दिखाया और पंक उनकी तरफ भागने लग गए। रिंग में ब्रॉन्सन रीड ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया और उनकी हालत खराब कर दी। उन्होंने सैथ पर सैंटन और फिर सुनामी भी लगाया। रीड ने अपने इरादे साफ कर दिए और मेडिकल टीम आकर सैथ को चेक कर रही है। 

रीड ने वापस जाते हुए रॉलिंस पर तीसरी बार सुनामी लगाया। वो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब 5 बार सुनामी लगा चुके हैं। उन्हें कोई नहीं रोक पा रहा है और छठी बार उन्होंने सेम मूव लगा दिया है। 150 किलो के रीड ने रॉलिंस की हालत काफी ज्यादा खराब कर दी है और उन्हें पीट-पीटकर 'अधमरा' कर दिया। वो सातवीं बार सुनामी लगाने वाले थे, लेकिन रॉलिंस को आखिरकार बचाया गया। 

06:38 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट

सीएम पंक ने रिंग में एंट्री की और उन्हें फैंस की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ SummerSlam में मिली हार के बारे में बात की। सभी जानते हैं कि जब मैं नॉकआउट होता हूं, तो उतने ही तगड़े तरीके से वापसी करता हूं। बैकस्टेज इसी वजह से कई लोग मुझसे नफरत करते हैं। मुझे कहा गया था कि मैं 9 महीने के लिए बाहर रहूंगा, लेकिन मैंने 5 महीने में वापसी की। मैं काफी ज्यादा खुश हूं। 

पंक ने कहा कि SummerSlam सिर्फ शुरुआत है और वो एक बार फिर टॉप पर आएंगे। क्राउड पंक को बोलते हुए कम और लड़ते हुए देखना चाहते हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने ड्रू मैकइंटायर को ललकारा और इस बीच सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा। वो बाहर आ गए हैं। 

06:34 (IST)6 AUG 2024

चैड गेबल ने बैकस्टेज बताया कि ओटिस और अकीरा टोज़ावा अल्फा अकादमी का नाम रख सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि Raw के मेन इवेंट में वो और क्रीड ब्रदर्स, वायट सिक का सामना करेंगे। 

06:25 (IST)6 AUG 2024

शेना ने शुरुआत से ही लायरा वैल्किरिया के हाथ को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और वो डॉमिनेट कर रही हैं। लायरा ने वापसी की औैर सिटआउट पावरबॉम्ब लगाते हुए शेना को पिन करने का प्रयास किया। लायरा ने स्टार्क पर बिग बूट दिया, लेकिन शेना को इससे पलटवार करने का मौका मिल गया। लायरा ने लगभग शेना को पिन कर दिया था, लेकिन तभी सोन्या और स्टार्क ने उनके ऊपर अटैक कर दिया।

डैमेज कंट्रोल ने एंट्री की और अब सभी सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल रहा है। कायरी सेन, इयो स्काई और काई ने हील स्टार्स को रिंग से भागने पर मजबूर किया।

DQ से मैच का अंत हुआ। 

06:21 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs शेना बैज़लर

लायरा वैल्किरिया सबसे पहले रिंग में आई हैं। अब सोन्या डेविल और ज़ोई स्टार्क के साथ शेना बैज़लर भी आ गई हैं। 

06:19 (IST)6 AUG 2024

एडम पीयर्स फोन पर बात कर रहे थे और तभी ब्रॉन्सन रीड उनके पास आए हैं। रीड ने कहा कि उन्हें टॉप पर पहुंचना है, तो उन्हें अपना मौका खुद बनाना होगा। 

06:16 (IST)6 AUG 2024

डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट

डेमियन प्रीस्ट काफी गुस्से में रिंग में आए हैं और उन्होंने आते ही फिन बैलर को रिंग में बुलाया। प्रीस्ट ने बैलर को डरपोक बताया और कहा कि वो अपने दम पर यहां तक आए हैं। उन्होंने कहा कि जजमेंट डे के साथ जुड़ने के बाद उन्हें लगा कि वो यहां बिलॉन्ग करते हैं। प्रीस्ट ने WWE यूनिवर्स को अपना नया परिवार बताया। प्रीस्ट ने बैलर को धमकी दी और उन्हें रिंग में आने के लिए ललकारा।

बैलर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कहा कि प्रीस्ट ने जजमेंट डे को धोखा दिया। हमारा कोई लीडर नहीं था, लेकिन तुम्हारे चैंपियन बनने के बाद सबकुछ बदल गया। एक साल पहले मैं लगभग चैंपियन बन गया था, लेकिन तब यह हुआ था। मैंने इसका इंतजार किया और मैंने आपको और आपके परिवार को बर्बाद किया। मैं आपसे नहीं लड़ने वाला हूं, बल्कि जेडी आपसे लड़ने वाले हैं। मैं आपको फिर से धोखा दूंगा और मैं अकेला नहीं होने वाला हूं। बैलर के साथ कार्लिटो, जेडी मैकडॉना, लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी हैं।

प्रीस्ट बैकस्टेज चले गए हैं। 

06:10 (IST)6 AUG 2024

Wyatt Sick6 से जुड़ा एक वीडियो पैकेज देखने को मिला। Raw में Wyatt Sick6 का इनरिंग डेब्यू होने वाला है और उनका सामना चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स से होने वाला है। 

06:06 (IST)6 AUG 2024

शेमस ने काइजर को सबमिशन लॉक में फंसा लिया है और लुडविग ने रोप्स को पकड़ते हुए खुद को फ्री कराया। लुडविग ने पलटवार करते हुए क्लोथ्सलाइन लगाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। दोनों एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं और आखिरकार शेमस ने अपना पसंदीदा 10 बीट्स ऑफ बोधरन मूव लगाया। टॉप रोप से शेमस ने जबरदस्त मूव काइजर पर लगाया। पीट डन ने शेमस पर अटैक करना चाहा, लेकिन शेमस इस बार पूरी तरह से तैयार थे।

रिंग में काइजर ने मौके का फायदा उठाना चाहा, लेकिन किकआउट देखने को मिला। शेमस ने काइजर पर ब्रोग किक लगाई और पिन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। 

विजेता: शेमस 

06:02 (IST)6 AUG 2024

लुडविग ने नाटक किया और मौके का फायदा उठाकर शेमस पर अटैक कर दिया। काइजर ने शेमस को स्टील स्टेप्स पर ड्रॉपकिक दी। पूर्व चैंपियन मुश्किल से रिंग में पहुंचने में कामयाब हुए। लुडविग ने शेमस की हालत खराब की हुई है और अब उनके ऊपर 10 बीट्स ऑफ बोधरन लगाने शुरू कर दिए। शेमस ने क्लोथ्सलाइन लगाते हुए वापसी  का प्रयास किया। उन्होंने काइजर को बैकब्रेकर दिया और वो मोमेंटम को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं। शेमस ने वाइट नॉइस लगाया और पिन करने का असफल प्रयास किया। 

05:56 (IST)6 AUG 2024

शेमस vs लुडविग काइजर

इस मैच के शुरू होने से पहले ही दोनों ने रिंग के बाहर लड़ना शुरू कर दिया। काइजर कोई समय गंवाना नहीं चाहते और केल्टिक वॉरियर से अपना बदला लेना चाहते हैं। दोनों आखिरकार रिंग में आ गए हैं। इस मैच की शुरुआत हो गई है। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर अपरकट लगाया और अब काइजर ने शेमस पर बिग बूट लगाया। लुडविग का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। शेमस ने पलटवार किया और चॉप्स लगाने शुरू कर दिए हैं। शेमस ने सेंटन दिया और अब वो टॉप रोप पर हैं, लेकिन काइजर रिंग के बाहर चले गए हैं। 

05:50 (IST)6 AUG 2024

गुंथर: रैंडी, मैंने आपके आने की उम्मीद नहीं की थी।

रैंडी ऑर्टन: मैं आपको बधाई देने आया हूं, लेकिन यह मेरा स्टाइल नहीं है। आप बतौर चैंपियन अच्छे लग रहे हैं। हालांकि, मेरी वजह से ही आप इस चैंपियनशिप को जीत पाए हैं, क्योंकि आपने किंग ऑफ द रिंग में मुझे हराया था। क्या आपने मुझे हराया था? यह सभी जानते हैं मेरे कंधे ऊपर थे, लेकिन रेफरी का फैसला अंतिम होता है। ट्रिपल एच ने कहा था कि गुंथर vs रैंडी रीमैच होगा और मैं इसकी मांग अब करता हूं। मैं ही आपको कड़ी टक्कर दे सकता हूं और फैंस यह मैच देखना पसंद करेंगे। क्या आप इसके लिए तैयार हैं? आप खुद को लैजेंड कह सकते हैं और आपको बता दूं कि मैं लैजेंड किलर हूं। मैं Bash in Berlin में आपको हराकर नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाऊंगा।

गुंथर: रैंडी जो आपने कहा वो सच है। आपको लगता है कि आप मुझे हरा देंगे, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। रैंडी, मैं आपके चैलेंज को स्वीकार करता हूं। 

दोनों सुपरस्टार ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। रैंडी रिंग से बाहर चले गए हैं। 

05:43 (IST)6 AUG 2024

गुंथर: मेरा नाम गुंथर है और मैं सबसे ज्यादा समय तक आईसी चैंपियन बने रहने वाला सुपरस्टार हूं। मैं किंग ऑफ द रिंग हूं और अब मैं आपका नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी हूं। आज से नए लिगेसी की शुरुआत हो रही है और कंपनी काफी समय से काफी अच्छा डिजर्व करती है। मैंने जो काम आईसी चैंपियनशिप के साथ किया, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर इससे भी ज्यादा अच्छा करने वाला हूं। मैं पूरी तरह से तैयार हूं।

रैंडी ऑर्टन का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए हैं। 

05:37 (IST)6 AUG 2024

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट

लुडविग काइजर की वापसी हो गई है और उन्होंने नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को खास अंदाज में इंट्रोड्यूस किया। रिंग जनरल बाहर आ गए हैं। 

05:34 (IST)6 AUG 2024

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और सबसे पहले SummerSlam 2024 की हाइलाइट्स दिखाई जा रही हैं। 

05:20 (IST)6 AUG 2024

नमस्कार, WWE Raw की लाइव कमेंट्री में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। SummerSlam 2024 के बाद पहला एपिसोड काफी एक्शन पैक होने की उम्मीद है। 
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now