Gunther: WWE SmackDown में इस हफ्ते गुंथर (Gunther) ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिकोशे (Ricochet) के खिलाफ डिफेंड की थी। इस मैच में गुंथर ने जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने भी एंट्री की।
पिछले कुछ हफ्तों में रिकोशे ने कई सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला लड़ा। मुस्तफा अली, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैंटोस इस्कोबर के साथ उनका मैच हुआ। इसके बाद उन्हें गुंथर के खिलाफ लड़ने का मौका मिला। वैसे इस बार लगा था कि वो नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन WWE ने उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया।
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिकोशे को बचाया
खैर इस मुकाबले से पहले WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने इम्पीरियम को बैकस्टेज भेज दिया था। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा मैच दिया। कुछ अच्छे मूव्स दोनों ने दिखाए। गुंथर को अच्छी टक्कर रिकोशे ने दी। कई बार लगा कि रिकोशे इस मैच में आराम से जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में गुंथर ने रिकोशे को लास्ट सिम्फनी मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली।
मैच के बाद भी बवाल जारी रहा। इम्पीरियम ने रिकोशे पर अटैक किया लेकिन WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री कर उन्हें बचाया। इम्पीरियम के सदस्य इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखकर भाग गए थे।
अब ऐसा लग रहा है कि गुंथर के फैक्शन इम्पीरियम की राइवलरी आगे ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रहेगी। अब धीरे-धीरे इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस को कुछ नया देखने को मिल सकता है। अगले साल Royal Rumble 2023 में स्ट्रोमैन और गुंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। शायद यहीं से स्ट्रोमैन के बड़े पुश की शुरूआत हो सकती है। वापसी के बाद से ब्रॉन का WWE रन कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक किसी बड़ी स्टोरीलाइन में वो नज़र नहीं आए। गुंथर के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रहेगी। दोनों WWE फैंस को तगड़ा मुकाबला दे सकते हैं। अब देखना होगा कि आगे जाकर इस राइवलरी में क्या देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।