WWE Bash In Berlin के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को लेकर बड़ा खुलासा, रोचक आंकड़े आए सामने

WWE Bash In Berlin 2024, Gunther, Randy Orton,
WWE में रेसलर्स के लिए गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतना काफी मुश्किल होगा (Photo: WWE.com)

Gunther Interesting Stats As Champion: WWE Bash In Berlin इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। जर्मनी में हुए इस शो को गुंथर (Gunther) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच ने मेन इवेंट किया। रिंग जनरल यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे। अब पूर्व चैंपियन ने गुंथर को लेकर रोचक आंकड़े का खुलासा किया है।

बता दें, SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले गुंथर ने Bash In Berlin में अपना पहला टाइटल डिफेंस किया था। वहीं, रिंग जनरल ने इससे 4 महीने पहले WrestleMania XL में सैमी ज़ेन के हाथों अपना आईसी टाइटल गंवाया था। गुंथर मेन रोस्टर में आने से पहले 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन थे और इल्या ड्रैगूनोव ने Takeover 36 में उनकी बादशाहत का अंत किया था। बता दें, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को WWE से जुड़े हुए 2059 दिन हो चुके हैं।

द मिज़ ने Bash In Berlin के प्री शो के दौरान बताया कि गुंथर ने 2059 में से 1564 दिन चैंपियन के रूप में बिताए हैं। हालांकि, WWE रिकॉर्ड्स के अनुसार असली आकड़ा 1565 दिन है। जैसा कि हमने बताया कि गुंथर 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन रहे थे। इसके अलावा उन्होंने 666 दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड किया था जबकि उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए 29 दिन हो चुके हैं। बता दें, गुंथर अपने WWE करियर के 75.96 प्रतिशत समय तक चैंपियन रहे हैं। उन्हें इस कंपनी में लड़े 275 मैचों में से 187 मैचों में जीत मिली है और उनकी जीत का प्रतिशत 68% रहा है।

WWE Bad Blood के लिए गुंथर के प्रतिद्वंदी का खुलासा होना अभी बाकी है

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Bad Blood है और कंपनी ने इस इवेंट के लिए अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के प्रतिद्वंदी का खुलासा नहीं किया है। सीएम पंक ने जरूर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किए जाने की मांग की है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि पंक Bad Blood में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, इस हफ्ते Raw में गुंथर का अगला प्रतिद्वंदी भी सामने आ सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications