Gunther: मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंंथर (Gunther) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ड्रीम प्रतिद्वंदियों के नाम बताए। वैसे जिन सुपरस्टार्स का उन्होंने नाम बताया उन्हें जानकर आपको ज्यादा हैरानी नहीं होगी।गुंथर ने कहा कि वो रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का सामना करना चाहते हैं। उन्होंने कुछ अन्य सुपरस्टार्स के नाम भी लिए। वैसे आप सभी को पता है कि रेंस, लैसनर और सीना के साथ हर कोई मुकाबला लड़ना चाहता है। ये तीनों WWE के बड़े सुपरस्टार हैं। रेंस के लिए पिछले तीन साल बहुत ही शानदर रहे हैं। चैंपियन के रूप में उन्हें 850 दिन से ज्यादा हो गए। आने वाले समय में गुंथर की इच्छा पूरी हो सकती है। पिछले साल मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद कंपनी ने उन्हें शुरूआत में ही तगड़ा पुश दे दिया था। बहुत जल्दी उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। उनका चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार चल रहा हैं। WWE सुपरस्टार Roman Reigns को लेकर आई प्रतिक्रियाMy San Antonio को हाल ही में गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया। गुंथर से यहां पर उनके ड्रीम प्रतिद्वंदियों के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि सलेक्शन करना बहुत मुश्किल होगा। WWE में इस समय कई बेस्ट रेसलर मौजूद हैं। मैं हमेशा से फिन बैलर के साथ मुकाबला करना चाहता था। एजे स्टाइल्स के साथ भी मेरा मैच अच्छा होगा। किसी मौके पर अगर जॉन सीना के साथ मैच हो जाए तो अच्छा रहेगा। ब्रॉक लैसनर के साथ मैं मुकाबला जरूर लड़ना चाहूंगा। रोमन रेंस भी वहां पर मौजूद है। ड्रू मैकइंटायर के साथ भी मेरा मैच बहुत अच्छा रहेगा। फैंस इस मैच को बहुत पसंद करेंगे। मुझे लगता है कि मेरे कई मुकाबले आगे जाकर होंगे जिन्हें फैंस बहुत पसंद करेंगे।Humble Wrestling@WrestlingHumbleA match that would shake the whole freakin stadium if it happens!Brock Lesnar vs Gunther#WrestleMania2$3वैसे गुंथर का एक ड्रीम मुकाबला इस साल WrestleMania 39 में हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। लैसनर की वापसी का इंतजार फिलहाल सभी फैंस कर रहे हैं। उसके बाद ही चीजें क्लियर हो पाएंगी।GUNTHER@Gunther_AUT4051157WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।