Gunther: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। आज भी वो जब रिंग में आते हैं तब फैंस उत्साहित हो जाते हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में उनका मुकाबला किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार लैसनर का मुकाबला गुंथर (Gunther) के साथ हो सकता है।इस साल की शुरूआत में गुंथर ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। कंपनी ने बहुत जल्दी उन्हें तगड़ा पुश दिया। WWE SmackDown में रिकोशे को हराकर उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से कोई भी सुपरस्टार उन्हें हराकर टाइटल नहीं जीत पाया।WWE WrestleMania 38 और SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। Crown Jewel 2022 में भी लैसनर का मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। इस मैच में लैसनर की जीत हुई थी। हालांकि बॉबी ने उनकी हालत खराब कर दी थी।WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा खुलासाXero News की मौजूदा रिपोर्ट में लैसनर के प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में अब गुंंथर को देखा जा रहा है। हालांकि ये बात सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा या नहीं।Xero News@NewsXeroLesnar vs Gunther is being discussed for WM39 No word yet in if will be for Title or not.16116लैसनर कंपनी में कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि यूएस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप वो आजतक नहीं जीत पाए। गुंथर का NXT रन बहुत ही जबरदस्त रहा था। 870 दिन तक वो यूनाइटेड किंगडम चैंपियन रहे थे। WMBD News को कुछ समय पहले गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया था। यहां उन्होंने कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ अपना ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं।अब देखना होगा कि लैसनर और गुंथर का मुकाबला होगा या नहीं। वैसे ये मैच होगा तो बहुत मजा आएगा। दोनों सुपरस्टार्स की फिजिक बहुत ही तगड़ी है। लैसनर को अच्छी चुनौती गुंथर दे सकते हैं। WWE ने जरूर इस बारे में बड़ा प्लान तैयार किया होगा। आने वाले समय में इस प्लान का खुलासा हो जाएगा।GUNTHER@Gunther_AUTwork hard, work smart, whatever is necessary!2470162WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।