Gunther Warns Pat McAfee: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के आयोजन में अब कुछ दिन रहे हैं। इस शो में बड़े मैच होने वाले हैं। पैट मैकेफी काफी लंबे समय बाद रिंग में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। उनका सामना गुंथर से एक सिंगल्स मैच में होने वाला है। अब पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने मैच को हाइप करते हुए अपने दुश्मन पैट को चेतावनी दे डाली है।
गुंथर ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट डाला। उन्होंने WWE Raw में पैट मैकेफी को धमकी देने वाला वीडियो पोस्ट किया। कैप्शन द्वारा रिंग जनरल ने फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने कड़े शब्दों में मैकेफी को धमकी दी और उनकी हालत खराब करने का दावा ठोका। उन्होंने कहा,
"पैट मैकेफी, मैं आपको तबाह कर दूंगा।"
आप नीचे गुंथर द्वारा डाला गया पोस्ट देख सकते हैं:
WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में गुंथर ने आकर कमेंटेटर माइकल कोल पर हमला करने की कोशिश की। साथी कमेंटेटर पैट मैकेफी ने माइकल्स को बचाया और गुंथर पर अटैक किया। रिंग जनरल ने पैट को स्लीपर होल्ड में लॉक किया और बेहोश कर दिया। बाद में ऑफिशियल्स ने गुंथर को सस्पेंड कर दिया।
पैट मैकेफी ने अगले हफ्ते ही सस्पेंशन हटाने के बारे में बात की और बताया कि वो गुंथर से लड़ना चाहते हैं। निक एल्डिस ने इसी के चलते Backlash 2025 के लिए उनका मैच ऑफिशियल कर दिया। Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर और मैकेफी के बीच सैगमेंट में बहस हुई। गुंथर ने पैट को धक्का देकर सैगमेंट खत्म किया।
WWE Backlash में किन-किन मैचों का होगा आयोजन?
Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में पैट मैकेफी vs गुंथर के अलावा भी कई मैच होने वाले हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना पेंटा से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में देखने को मिलेगा। जेकब फाटू अपनी यूएस चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में दांव पर लगाते हुए दिखाई देंगे। बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच मैच होगा और इसमें विमेंस आईसी टाइटल दांव पर रहेगा। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। यह मेन इवेंट में होगा।