WWE ने Backlash 2025 के लिए बड़े मैच का किया ऐलान, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और कमेंटेटर होंगे आमने-सामने

Ujjaval
गुंथर, पैट मैकेफी को स्लीपर होल्ड में जकड़े हुए (Photo: WWE.com)
गुंथर, पैट मैकेफी को स्लीपर होल्ड में जकड़े हुए (Photo: WWE.com)

Gunther vs Pat McAfee Announced: WWE बैकलैश (Backlash 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद यह WWE का पहला इवेंट होगा। इसी वजह से कंपनी हर तरीके से इसे खास बनाने की कोशिश कर रहा है। अब गुंथर के बड़े मैच का ऐलान इस शो के लिए कर दिया गया है। वो Raw कमेंटेटर से लड़ते हुए दिखाई देंगे।

Ad

WrestleMania 41 के बाद WWE Raw के एपिसोड में गुंथर ने आकर माइकल कोल से बहस की और उन्हें धक्का दिया। इसी बीच गुंथर ने कोल को स्लीपर होल्ड में लॉक किया। साथी कमेंटेटर पैट मैकेफी को यह चीज पसंद नहीं आई। इसी वजह से उन्होंने गुंथर पर अटैक किया लेकिन वो भी स्लीपर होल्ड का शिकार हो गए। कमेंटेटर पर हमला करने के चलते गुंथर सस्पेंड हो गए।

Raw के हालिया एपिसोड में पैट मैकेफी ने खुद पर हुए हमले को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने गुंथर को धमकी दी और Raw को इस हफ्ते के लिए संभाल रहे निक एल्डिस को बुलाया। इसी बीच पैट ने कहा कि गुंथर से सस्पेंशन हटा देना चाहिए, क्योंकि वो उनकी हालत खराब करेंगे। निक ने इसी बीच Backlash 2025 के लिए पैट मैकेफी और गुंथर के बीच एक सिंगल्स मैच ऑफिशियल कर दिया। पैट मैकेफी यह जानकर बेहद खुश हो गए।

Ad

WWE में पैट मैकेफी आखिरी बार रिंग में कब नज़र आए थे?

पैट मैकेफी ने WWE में अपना ज्यादातर समय कमेंटेटर के रूप में ही बिताया है लेकिन वो समय-समय पर लड़ते हुए भी दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि मैकेफी को आखिरी बार रिंग में नज़र आए एक साल से ज्यादा हो गया है। 2024 के Royal Rumble मैच में मैकेफी ने एंट्री की थी। वो रिंग में ओमोस और ब्रॉन ब्रेकर को देखकर डर गए थे। उन्होंने खुद को ही एलिमिनेट कर लिया था। यह मोमेंट एकदम जबरदस्त था और फैंस को खूब पसंद आया था। अब देखना होगा कि मैकेफी इतने समय बाद जब Backlash 2025 में दोबारा रिंग में कदम रखेंगे, तो उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है। अगर वो गुंथर को हरा देते हैं, तो यह बड़ी चीज होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications