WWE के मौजूदा चैंपियन ने रचा बड़ा कीर्तिमान, एक और दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचने की ओर मजबूती से बढ़ाए कदम

gunther left behind pedro morales
गुंथर ने एक और दिग्गज को पीछे छोड़कर बनाया कीर्तिमान

WWE: WWE में पिछले करीब एक साल की बात करें तो गुंथर (Gunther) सबसे डॉमिनेंट चैंपियंस में से एक बने हुए हैं। उनका मौजूदा आईसी टाइटल रन 400 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुका है। द रिंग जनरल का शानदार सफर अब भी जारी है और अब उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

WWE के इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने की लिस्ट में दूसरा स्थान पेड्रो मोरालेस के पास है, जिन्होंने 1981-1982 के समय में 424 दिनों तक इस टाइटल को अपने पास रखा था। वहीं अब गुंथर उन्हें पीछे छोड़कर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि वो द हॉन्की टॉन्क मैन के सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने (454 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ ही हफ्तों की दूरी पर हैं।

अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान गुंथर ने शेमस, रे मिस्टीरियो और ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत कई नामी सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया है। उनका आखिरी टाइटल डिफेंस SummerSlam 2023 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ आया था।

मौजूदा WWE आईसी चैंपियन Gunther ने दोबारा 'Walter' बनने पर क्या कहा?

गुंथर के रूप में पहचाने जाने से पहले उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट और NXT UK में वॉल्टर नाम से जाना जाता था। उन्होंने इसी नाम के अंडर सबसे लंबे समय तक NXT UK चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड कायम किया था। कुछ समय पूर्व उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका दोबारा वॉल्टर बनने का कोई मन नहीं है।

द रिंग जनरल ने कहा:

"मैं अपने नाम को नहीं बदलना चाहता। मुझे लगता है कि उस बदलाव ने मेरे करियर को बहुत फायदा पहुंचाया है। अब देखते हैं कि अगले कुछ सालों में क्या होता है। मैं अभी अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर सकता हूं। फिलहाल वॉल्टर नाम की वापसी के बारे में मेरा कोई विचार नहीं है।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि गुंथर साल 2019 में नए NXT UK चैंपियन बने थे और उन्होंने टाइटल को 870 दिनों तक अपने पास रखते हुए इतिहास रचा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका आईसी टाइटल रन इस आंकड़े के कितने करीब पहुंच पाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications