Arn Anderson Leaving AEW: पिछले कुछ समय में AEW से ढेरों सुपरस्टार्स जा चुके हैं। हाल ही में WWE दिग्गज मार्क हेनरी ने भी टोनी खान के प्रमोशन को अलविदा कहने का ऐलान किया था। अब एक और Hall of Famer का सफर ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) से खत्म होने वाला है। उन्होंने खुद इस चीज़ को कन्फर्म किया है।
दिग्गज आर्न एंडरसन ने अपने The Arn Show पर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। उन्होंने AEW में काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा। आर्न ने अपने पॉडकास्ट में कहा,
"आने वाली 31 मई मेरे कॉन्ट्रैक्ट की आखिरी तारीख है और मैं सिर्फ आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं हर चीज़ की तारीफ करता हूं और यह चीज़ वहां (AEW) काम करने वाले सभी लोगों के लिए है। मैं सिर्फ आप सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं। हम आगे जाकर मिलेंगे।"
आर्न एंडरसन ने 2019 में AEW में कदम रखा था और इसके बाद वो कोडी रोड्स के मैनेजर के रूप में काम करते हुए नज़र आए। कोडी रोड्स के AEW छोड़कर जाने के बाद एंडरसन ने ली जॉनसन और अपने बेटे ब्रॉक एंडरसन को मैनेज करना जारी रखा। वो इसके अलावा वार्डलो के साथ भी कुछ मौकों पर नज़र आए और फिर उन्होंने बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। अब 5 साल बाद उनका AEW से सफर खत्म होने वाला है।
क्या AEW छोड़ने के बाद आर्न एंडरसन WWE में आकर बनेंगे कोडी रोड्स के मैनेजर?
Busted Open Radio शो पर कोडी रोड्स ने हाल ही में एक मैनेजर को अपने साथ जोड़ने की बात कही थी। अब उनके पूर्व मैनेजर का कॉन्ट्रैक्ट AEW से खत्म हो रहा, तो यह चीज़ संभव है कि वो WWE में आकर कोडी के मैनेजर के तौर पर काम कर सकते हैं। कोडी ने मैनेजर को लेकर कहा,
"आपने अभी जो बोला, वैसा ही मैं एक साथी से चाहता हूं, जो मेरे कंधे पर हाथ रखकर यही बात बोले। यही एक कारण था कि मुझे आर्न एंडरसन मेरे साथ पसंद थे। जब मैं लोगन पॉल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहा था, तो कई सारे लोगों ने मुझे घेर लिया था। इसी वजह से शायद अब मैं इस टाइटल रन के दौरान अपने साथ एक क्लासिक रेसलिंग मैनेजर रखने की तलाश में हूं। मुझे यह नहीं पता कि वो कौन होगा।"