WWE के पूर्व चैंपियन Seth Rollins की तारीफ में दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, रेसलिंग स्टाइल पर चर्चा करते हुए बताई फेवरेट चीज

Pankaj
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की रेसलिंग स्टाइल को लेकर दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। रॉलिंस के बारे में आप जानते हैं कि वो रिंग में कितना जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। WWE के वो अब बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।

रॉलिंस हमेशा फैंस के बीच बने रहते हैं। बिना टाइटल के भी उनका काम जबरदस्त रहता है। मौजूदा समय में भी रॉलिंस जब रिंग में आते हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं। उनका रिंग में एक्शन हमेशा शानदार रहा। अपने रेसलिंग मूव्स से उन्होंने बहुत नाम कमाया।

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए बिल एप्टर ने सैथ रॉलिंस को लेकर बयान दिया। उन्होंने रॉलिंस की तारीफ करते हुए कहा,

जब भी सैथ रॉलिंस अपने मैचों के दौरान टॉप रोप से उछलकर अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर पटकते हैं तो मुझे मजा आता है। ये चीज उनकी मुझे बहुत अच्छी लगती है। मैं क्रेजी हो जाता हूं। ये स्टाइल उनका मुझे अच्छा लगता है।

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस ने हासिल की थी बड़ी जीत

WrestleMania 39 में हाल ही में सैथ रॉलिंस ने लोगन पॉल के साथ तगड़ा मैच लड़ा था। इस शानदार मैच में रॉलिंस ने जीत हासिल की थी। मेन रोस्टर में रॉलिंस का काम अभी तक सबसे अलग रहा है। कंपनी ने उन्हें हमेशा तगड़ा पुश दिया और इसका फायदा उन्होंने उठाया। रिंग में कुछ ऐसे कारनामे भी उन्होंने किए है जिन्हें फैंस आजतक याद करते हैं। खासतौर पर WrestleMania में तो उनका इतिहास जबरदस्त रहा है।

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 950 दिन से ज्यादा हो गए। पिछले तीन साल से उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया है। कई दिग्गजों को लगता है कि रेंस की बादशाहत को अंत में रॉलिंस ही खत्म करेंगे। कुछ हद तक ये बात सही भी है। रॉलिंस के पास रेंस को हराने की पूरी क्षमता है। चैंपियन बनने के बाद वो कंपनी को अच्छा बिजनेस भी दे सकते हैं। अब देखना होगा कि सैथ ये उपलब्धि हासिल कर पाएंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment