Gunther: WWE दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मुकाबले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) को दुनिया के बेस्ट टाइटल होल्डर के रूप में चुना है।
द ट्राइबल चीफ तीन साल से अधिक समय से यूनिवर्सल चैंपियन हैं, वह कभी-कभार ही मुख्य प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना टाइटल दांव पर लगाते हैं। दूसरी ओर गुंथर जो अब तक के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के करीब है, टाइटल अधिक बार डिफेंड करते हैं।
कई लोग इम्पीरियम लीडर को WWE के लिए एक सच्चे वर्कहॉर्स चैंपियन के रूप में देखते हैं। Sportskeeda's UnSKripted पर बिल एप्टर को मौजूदा रेसलिंग में सर्वश्रेष्ठ चैंपियन चुनने के लिए कहा गया था। सोचने के बाद दिग्गज ने उल्लेख किया कि चूंकि रोमन रेंस कभी-कभी ही अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं, इसलिए द रिंग जनरल सही विकल्प है।
प्रो रेसलिंग का सर्वश्रेष्ठ वर्तमान चैंपियन। आइए देखें...रोमन टाइटल ज्यादा डिफेंड नहीं करते हैं। गुंथर! वह हर समय अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं।
WWE सुपरस्टार गुंथर ने दिया था बयान
पिछले महीने Sportskeeda Wrestling के साथ एक बातचीत में गुंथर ने कहा था कि वह रोमन रेंस को अपने ड्रीम प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं देखते हैं। रिंग जनरल ने बताया कि वह और रेंस बिल्कुल अलग कैरेक्टर हैं।
मैं रोमन को ड्रीम प्रतिद्वंद्वी नहीं मानूंगा। मुझे लगता है कि हम दो पूरी तरह से अलग रेसलर हैं। वह स्पष्ट रूप से ऐसे व्यक्ति है जो सबसे पहले अपने पारिवारिक इतिहास के माध्यम से आए हैं, लेकिन फिर वह मूल रूप से WWE सिस्टम में डेवलप हुए और उसी के माध्यम से बड़े हुए।
यह देखते हुए कि रेंस और गुंथर आज WWE के दो सबसे बड़े नाम हैं, यह कहना सुरक्षित है कि देर-सबेर उनका एक दूसरे से मुकाबला जरूर होगा। कहा जा रहा है कि अगले साल गुंथर को कंपनी द्वारा बड़ा पुश दिया जा सकता है। वो मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो फिर कंपनी ने उनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा। रेंस के साथ भी उनकी राइवलरी देखने को मिल सकती है।