Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) के आयोजन में अभी कुछ महीनों का समय बचा हुआ है। हालांकि, इस इवेंट के लिए कंपनी के द्वारा बनाए गए प्लान के बारे में नए अपडेट आने शुरू हो गए हैं।
मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है। Royal Rumble 2023 में वो 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक मैच में बने रहे थे। फिलहाल गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 415 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। अब 36 साल के गुंथर, द हॉन्की टॉन्क मैन के सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड (454 दिन) को तोड़ने के बहुत करीब हैं।
Sky Bet के अनुसार, गुंथर अगले साल मेंस Royal Rumble 2024 मैच को जीतने के बड़े दावेदार हैं। इसके बाद एलए नाइट और कोडी रोड्स का नंबर आता है। वहीं, वेबसाइट ने विमेंस रंबल मैच के लिए पूर्व विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को सबसे फेवरेट बताया है।
मेंस Royal Rumble 2023 को कोडी रोड्स ने जीतकर WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने सबसे अंत में गुंथर को एलिमिनेट किया था। शो ऑफ द शोज में रोमन रेंस ने कोडी को मात देकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद रोड्स की लैसनर के साथ लंबी दुश्मनी चली, जो SummerSlam 2023 में खत्म हुई थी।
शुरूआत में WWE के साथ डील साइन करने से से कतरा रहे थे Gunther
गुंथर को पुरानी शैली में पारंगत रेसलर माना जाता है। मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर ने हाल ही में बताया था कि वो शुरूआत में WWE के साथ डील साइन करने में कतरा रहे थे। गुंथर ने बताया कि उन्हें शुरूआत में जैपनीज रेसलिंग ने बहुत प्रभावित किया था। Sportskeeda Wrestling के साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
"जब मैं रेसलिंग के हुनर सीख रहा था, तब मैं हमेशा जैपनीज रेसलिंग को देखता था। मैं एंटरटेनमेंट चीजों की तुलना में सभी जैपनीज स्पोर्ट्स को देखना पसंद करता था। ईमानदारी से कहूं, जब यूरोप में सभी WWE के साथ डील साइन कर रहे थे, तब यह मेरा स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) से दूरी बनाए रखने का एक मुख्य कारण था। हालांकि, समय के साथ मेरा मानना है कि यह एक सामान्य बात है।"