सीएम पंक बिना कोई पूरा मैच लड़े एक बार फिर रैसलिंग की दुनिया पर छाए हुए हैं। अब WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन वॉल्टमैन ने संकेत दिये हैं कि पंक, AEW(ऑल एलीट रैसलिंग) के साथ डील साइन कर सकते हैं।
शॉन ने केवल संकेत ही नहीं बल्कि पुख्ता जानकारी दी है कि सीएम पंक प्रो रैसलिंग में वापसी करने वाले हैं। अपने पॉडकास्ट में शॉन वॉल्टमैन ने सीएम पंक की वापसी के बारे में गहन चर्चा की है। उनका कहना है कि पंक संभव ही वापसी करने का मूड बना रहे हैं और जल्द रिंग में दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि इस पूर्व रैसलर ने यह भी कहा है कि पहले भी काफी रैसलर ऐसे ही वापसी के संकेत देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं, लेकिन कभी वापसी नहीं की। तो पंक दूसरों से अलग कैसे हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,
"आप सभी को मुझ पर विश्वास करना होगा कि सीएम पंक जरूर वापसी करेंगे। जल्द ही वो किसी न किसी रूप में रिंग में दिखाई देंगे और मैच भी लड़ेंगे। रैसलिंग उनका प्यार है और वो इससे ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकते। मैं ऐसा भी नहीं कह रहा कि सीएम पंक ने कभी वापसी न करने के बारे में झूठ बोला था। लेकिन इतिहास गवाह है कि इस तरह काफी संख्या में रैसलर्स ने वापसी की है। जल्द ही वो AEW में नजर आ सकते हैं।"
हाल ही में सीएम पंक ने MKE रैसलिंग की एक इवेंट में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। बस उसी सैगमेंट के बाद से ही पंक दुनिया भर में चर्चा का विषय बन बैठे। रैसलिंग फैंस लम्बे अरसे से सीएम पंक की वापसी के सपने देख रहे हैं। अब उनकी वापसी की खबर उनके फैंस के लिए किसी अमृत के घूँट से कम नहीं है। हम आशा करते हैं कि शॉन वॉल्टमैन के शब्द सच साबित हो।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं