Bill Apter: हॉल ऑफ फेमर और रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) का मानना है कि फ्यूचर में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच विनर टेक्स ऑल मैच होना चाहिए, जिसमें WWE के दोनों बड़े टाइटल दांव पर हों।
रोमन रेंस के पास इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैं। सैथ रॉलिंस ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। रोमन रेंस ने अगस्त, 2020 में यूनिवर्सल टाइटल जीता था। पिछले साल WrestleMania 39 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। रोमन को चैंपियन के रूप में हजार दिन से ज्यादा हो गए।
Sportskeeda The Wrestling Time Machine पर बिल एप्टर ने कहा,
मैं सैथ रॉलिंस से तब भी कई बार मिल चुका हूं जब वो इंडीज में थे। महान लड़का, बहुत अच्छे से बात करने वाला, महान व्यक्तित्व लेकिन बहुत समर्पित, आप जानता हैं उनके पास अभी भी एक रेसलिंग स्कूल है और वहां जाकर कभी-कभी लोगों के साथ काम करते हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर मेरी भावना ये है कि मुझे लगत है कि फैंस अभी भी रोमन रेंस को देख रहे हैं। भले ही वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं है। मुझे लगता है कि वो अभी भी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के रूप में यूनिवर्सल टाइटल के साथ देखते हैं। ये लोग वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को प्राथमिक बेल्ट बनाने की कोशिश कर रह हैं, मुझे लगता है कि रॉलिंस इसके हकदार हैं। मुझे लगता है कि दो पूर्व शील्ड सदस्यों के बीच एक प्रदर्शन होना चाहिए ताकि ये पता जाए कि वास्तव में चैंपियन कौन है।
WWE रिंग में अगले हफ्ते होगी Roman Reigns की वापसी
खैर देखना होगा कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के लिए WWE का आगे क्या प्लान होगा। रोमन रेंस द ब्लडलाइन की स्टोरी में बिजी चल रहे हैं, सैथ रॉलिंस का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट के साथ रेड ब्रांड में इस हफ्ते हुआ था। रॉलिंस ने प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया था। रोमन रेंस अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नज़र आएंगे। जे उसो और जिमी उसो को लेकर उनका अगला कदम क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।