WWE में 2 दिग्गजों की ब्लॉकबस्टर वापसी का ऐलान, 6 साल बाद लड़ेंगे पहला मैच, रिंग में मचेगा जबरदस्त बवाल

WWE
NXT में होगा तगड़ा मैच (Photo: WWE.com)

Hardy Boyz WWE Return: WWE फैंस के लिए बहुत ही बढ़िया खबर सामने आ रही है। महीनों की अटकलों और अफवाहों के बाद आखिरकार हार्डी बॉयज (जैफ हार्डी और मैट हार्डी) WWE में वापसी कर रहे हैं। मैट हार्डी (Matt Hardy) ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। आपको बता दें लगभग छह सालों में एक टीम के रूप में ये दोनों दिग्गज WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं।

Ad

NXT के लेटेस्ट एपिसोड में No Quarter Catch Crew ने हार्डी बॉयज को ललकारा। टैवियन हाइट्स और माइकल बॉर्न ने अगले हफ्ते NXT में मैच के लिए चुनौती देने से पहले मैट और जैफ को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टैग टीम कहा। इसके कुछ क्षण बाद दोनों दिग्गजों ने चुनौती स्वीकार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। मैट ने कहा,

मुझे उम्मीद नहीं थी कि NXT में हमारा नाम लिया जाएगा। किसी मैच के लिए चुनौती को लेकर तो बिल्कुल नहीं सोचा था। लेकिन मुझे No Quarter Catch Crew को बताना होगा। मैं खुश हूं कि आपके दिमाग में हार्डी थे। क्या हमें चुनौती स्वीकार करनी चाहिए जैफ?

जैफ हार्डी ने अपने ही अंदाज में चुनौती स्वीकार की और कहा,

हमें उनकी चुनौती स्वीकार करनी चाहिए। हम TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं और ये 2025 है। हम अभी भी काम कर रहे हैं और सभी को प्रेरित कर रहे हैं।
Ad

WWE NXT में अगले हफ्ते मचेगा बवाल

अगले हफ्ते अब NXT का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है। लंबे समय बाद हार्डी बॉयज का जलवा WWE रिंंग में देखने को मिलेगा। आप सभी जानते हैं कि हाल ही में TNA और WWE ने साझेदारी की घोषणा की थी। इसके बाद से कई स्टार्स के WWE में दिखाई देने के अनुमान लगाए जा रहे थे। इस लिस्ट में टॉप पर जैफ और मैट हार्डी का नाम सामने आया है। इन दोनों ने WWE में टैग टीम के रूप में खूब नाम कमाया है। कंपनी द्वारा इनके मैच का आयोजन कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है। कहीं ना कहीं ये TNA के लिए भी अच्छी खबर है। अब देखना होगा कि दोनों अगले हफ्ते जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications