WWE का ऐतिहासिक ऐलान, मल्टी-ईयर डील के साथ स्टार्स को दी खुशियों की सौगात, Triple H ने जताई खुशी

WWE
WWE ने खास डील को लेकर दी बड़ी जानकारी (Photo: WWE.com)

WWE Announces Multi-Year Deal With TNA: ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में अभी तक WWE ने नया मुकाम हासिल किया है। बिजनेस का लेवल उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कई मानक स्थापित कर दिए गए हैं। आए दिन कोई ना कोई ऐसी डील हो रही है जिसमें फ्यूचर में बहुत फायदा दिख रहा है। इस बार भी WWE ने एक बड़ा ऐतिहासिक ऐलान किया है। नई प्रेस रिलीज के अनुसार WWE ने TNA के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की है। अब TNA रेसलिंग लॉन्ग टर्म लीग में शामिल हो गई है।

Ad

आप सभी जानते हैं कि WWE और TNA का रिलेशन अभी तक अच्छा रहा है। पिछले साल WWE में कुछ TNA स्टार्स ने परफॉर्म किया था। खासतौर पर डेवलपमेंट ब्रांड NXT में ये चीज देखने को मिली थी। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की क्रिएटिव लीडरशिप में कामकाजी संबंधो में सुधार देखने को मिला क्योंकि जॉर्डिन ग्रेस-जो हेंड्री जैसे नाम NXT के प्रमुख बन गए। इस वजह से ही दोनों पक्षों के बीच काफी मजबूती दिखी।

WWE और TNA ने फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए अब कहानी को विस्तार करने का सोच लिया है। WWE ने बयान जारी करते हुए दोनों प्रमोशन में अधिक क्रॉसओवर बनाने के लिए TNA रेसलिंग के साथ अपने मल्टी-ईयर डील की घोषणा की। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा,

WWE और TNA रेसलिंग ने NXT स्टार्स-TNA स्टार्स के लिए शानदार क्रॉसओवर मौका पैदा करने के उद्देश्य से एक मल्टी-ईयर डील की घोषणा की।
Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने जताई खुशी

नई डील में सटीक सालों का उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें ये कहना जरूर होगा कि इस कदम से कहीं ना बहुत फायदा होगा। दोनों कंपनी के स्टार्स को भी आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल जाएगा। कहीं ना कहीं ये उनके लिए बहुत बड़ी खुशियों की सौगात है। TNA रेसलिंग स्टार्स आगे जाकर Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई दे सकते हैं। ट्रिपल एच भी इस ब्लॉकबस्टर ऐलान के बाद काफी खुश नज़र आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। द गेम ने कहा,

ये हर किसी के लिए बहुत बड़ी खबर है। WWE, TNA और सबसे महत्वपूर्ण दुनिया भर के फैंस। ये डील दोनों कंपनियों को इस बिजनेस की अगली जनरेशन को तैयार करने में मदद करेगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications