Randy Orton: पिछले कुछ महीने से WWE रिंग में एक्शन में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) नज़र नहीं आए। इंजरी के चलते वो बाहर हुए थे। रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल (Matt Riddle) ने रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस के रूप में शानदार काम किया था। कुछ समय पहले दोनों इस चैंपियनशिप को द उसोज से हार गए थे। रैंडी ऑर्टन के ऊपर इसके बाद द उसोज और रोमन रेंस (Roman Reigns) ने खतरनाक हमला किया था। बैकसाइड में दिक्कत होने की वजह से वो WWE टीवी से बाहर हो गए। अब उनकी हेल्थ पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर सामने आई
Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में रैंडी ऑर्टन और रिडल ने जो काम किया उसकी बहुत तारीफ हुई। दोनों का गिमिक शानदार रहा। रैंडी ऑर्टन की वजह से रिडल को भी फायदा हुआ। अब रिडल को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में भी पुश मिल रहा है। द उसोज के खिलाफ दोनों टाइटल यूनिफिकेशन मैच में हार गए थे। मई में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। शुरूआत में कहा गया था कि ऑर्टन की इंजरी ज्यादा बड़ी नहीं है। बाद में पता चला कि ये इंजरी बहुत बड़ी है और ऑर्टन बहुत दिक्कत में इस वजह से है।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अब अपनी रिपोर्ट में रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार ऑर्टन की इंजरी सीरियस है और इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल Royal Rumble इवेंट में रैंडी ऑर्टन वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक ये बात पूरी तरह क्लियर नहीं हुई है।
Royal Rumble में अगर ऑर्टन की वापसी होगी तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा। ये बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोडी रोड्स और बिग ई की वापसी भी Royal Rumble में हो सकती है। रैंडी ऑर्टन की वापसी का इंतजार फैंस अब बेसब्री से कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।