स्मैकडाउन के ड्राफ्ट एपिसोड के दौरान नए लुक में डेब्यू करते हुए बेली ने सभी को चौंका दिया। यहीं नहीं हाल ही में एक लाइव इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ टैग टीम मैच के दौरान बेली ने एक नए एंट्रेंस म्यूजिक के साथ एंट्री की।आपको बता दें, NXT में बेली अपने फैंस खासकर बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करती थी और उन्होंने इसी कैरेक्टर के साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया। साल 2017 में बेली के एक इमोशनल प्रोमो के दौरान कैनेडियन फैंस ने उन्हें काफी बू किया था।यह भी पढ़े: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस समय नए गिमिक की सख्त जरुरत हैअगर कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने कभी भी हील टर्न लेने के संकेत नहीं दिए हैं। हाल ही में रॉ के एक एपिसोड के दौरान बेली ने साशा बैंक्स के साथ मिलकर बैकी लिंच की काफी पिटाई की थी। हालांकि, हील टर्न लेने के बावजूद वह अभी तक अपने पुराने एंट्रेंस म्यूजिक का ही इस्तेमाल करती आ रही थी।ओडेसा, टैक्सस में हुए लाइव इवेंट में बेली के एंट्रेंस के वक़्त कुछ वक्त के लिए उनका पुराना थीम सांग बजा और बंद हो गया। जिसके बाद बेली ने नए एंट्रेंस म्यूजिक के साथ एरीना में एंट्री की। एंट्री के बाद वह तुरंत ही रिंग के तरफ बढने लगी और उस वक़्त उनके चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं थे।Here is an a second video of Bayley’s “heel” entrance from #WWEOdessa (much better quality) pic.twitter.com/dd6pZpITD1— BayleyMedia LOYAL™️ FAN ACCOUNT (@BayleyPamBayley) October 13, 2019पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में शार्लेट के खिलाफ मैच के लिए एंट्री करते वक़्त बेली ने रैंप पर लगे उनके प्रॉप्स को तबाह कर दिया था। इस मैच में रोल अप के जरिए शार्लेट को हराते हुए बेली नई चैंपियन बनी और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैंस को काफी कुछ भला-बुरा कहा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं