इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत ड्राफ्ट 2019 से हुई जो कि अगले हफ्ते रॉ में भी जारी रहेगा। इस शो में हमें कई आश्चर्यजनक पल देखने को मिले लेकिन इस शो की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा बेली का नया रूप। वह पहले भी एक हील थी लेकिन उस रूप में वह बांकी तीन हॉर्सविमेन के आगे कमजोर दिखाई पड़ती थी।
इस नए लुक के साथ-साथ उन्होंने अपने एटीट्यूड में भी काफी बदलाव किया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान एरीना में एंट्री करते हुए बेली ने रैंप पर लगे प्रॉप्स को तबाह कर दिया जो कभी उनके पुराने गिमिक का हिस्सा हुआ करते थे। जिसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए चैंपियनशिप जीत लिया। यही वो चीज जो उनके अब तक के मेन रोस्टर रन से गायब थी।
बेली की तरह और भी कई ऐसे डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार हैं जिन्हें नया गिमिक इस्तेमाल करने की जरुरत है ताकि दर्शकों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो।
यह भी पढ़े: पूर्व WWE चैंपियन शेमस की जल्द हो सकती है वापसी
इस ड्राफ्ट के साथ WWE के पास बिलकुल सही मौका है कि वह कुछ सुपरस्टार्स को नए रूप में ढाल कर उन्हें एक बार फिर लोकप्रिय कर सके। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें एक नए गिमिक की सख्त जरुरत है।
#6 चैड गेबल
किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के समय चैड गेबल ने दिखाया कि वह कितने टैलेंटेड हैं। भले ही वह यह टूर्नामेंट हार गए लेकिन कॉर्बिन की ताजपोशी के समय उन्होंने जिस तरह कॉर्बिन का मुकुट और सिंहासन तबाह किया वो काफी शानदार था। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड जारी रहा।
वहीं इस हफ्ते कॉर्बिन के खिलाफ मैच के लिए गेबल ने नए गिमिक 'शॉर्टी गेबल' के साथ एरीना में एंट्री की। कईयों का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में जितना शानदार प्रदर्शन किया है उस हिसाब से 'शॉर्टी गेबल' का गिमिक उनके लिए सही नहीं है। WWE को चाहिए कि वह गेबल के इस नए रूप में एक मजबूत सुपरस्टार के रूप में बुक करे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं