बेली Vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
Ad

इस मैच में शार्लेट फ्लेयर का शुरुआत से धी दबदबा देखने को मिला। मैच में बेली ने कई बार वापसी करने की कोशिश लेकिन वो सफल नहीं हुईं। इसके बाद भी वो अपना टाइटल नहीं बचा पाई और शार्लेट ने एक बिग बूट के बाद फिगर एट की मदद से इस मैच को अपने नाम किया।
Ad
Ad
सैथ रॉलिंस Vs द फीन्ड (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

पीपीवी के इस मैच में से सबको काफी ज्यादा उम्मीदें थे, लेकिन इस मुकाबले से कुछ फैंस हैरान भी हो सकते है तो कुछ निराश भी। सैथ ने इस मैच को जीतने के लिए स्टॉम्प, पैडीग्री और लैडर की मदद ली, लेकिन वो जीत नहीं सके। जिसके बाद सैथ ने स्लेजहैमर से ब्रे पर हिट कर दिया और टाइटल रिटेन कर लिया। उनकी इस हरकत के बाद ब्रे को उन पर काफी ज्यादा गुस्सा आया और उन्होंने उन पर हमला कर के उन्हें लहूलुहान कर दिया।
Edited by Ankit