हैल इन ए सैल 2019 पीपीवी की धमाकेदार शुरुआत हुई और शानदार अंत भी हुआ। इस शो का पहला मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए था। इस चैंपियनशिप मैच में बैकी लिंच ने रॉ विमेंस टाइटल को साशा बैंक्स के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। ये मैच बहुत ही रोमांचक था। फैंस का दिल इन दोनों सुपरस्टार ने जीत लिया। पूरे मैच के अंदर इन दोनों सुपरस्टार ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया। इस मैच में बेहतरीन परफॉर्म करके इन सुपरस्टार ने रेसलिंग फैंस को यह दिखा दिया की विमेंस रेसलर्स को भी अगर WWE अच्छी स्टोरीलाइन दे तो वह एक अच्छा मैच दे सकती है।साशा बैंक्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मैच हारने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए। ये देखने में काफी अजीब था। और फैंस भी साशा बैंक्स के लिए तालियां बजा रहे थे। साशा बैंंक्स इस समय हील के किरदार में है। *I'll get you next time, Becky. NEXT TIME.*#HIAC @SashaBanksWWE pic.twitter.com/M08HPZnCc2— WWE Universe (@WWEUniverse) October 6, 2019मामला यहीं नहीं रूका। साशा बैंक्स की सबसे अच्छी दोस्त बेली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शार्लेट के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए उनका मैच था। बेली अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई। इसके बाद बेली भी काफी जोर-जोर से रोने लग गई। बेली और साशा इस समय एक दूसरे के साथ टैग टीम में काम कर रही है। साशा बैंक्स ने हील के किरदार में वापसी की थी।और इसके बाद बेली ने भी उनके साथ मिलकर हील टर्न ले लिया था। इन दोनों का रोना काफी निराशाजनक रहा। क्योंकि दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन अपने-अपने मैच में किया था। खासतौर पर साशा बैंक्स ने काफी शानदार काम किया। इस बात के लिए उन्हें जाना भी जाता है। ये भी पढ़ें-WWE Hell In A Cell रिजल्ट्स: 6 अक्टूबर, 2019Devastation for @itsBayleyWWE. HISTORY for @MsCharlotteWWE!#HIAC #10timechamp pic.twitter.com/1t3hAa3RvA— WWE Universe (@WWEUniverse) October 7, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं