जैसा की साफ हो चुका है कि सैथ रॉलिंस इस वक्त के सबसे तगड़े और बेस्ट रेलरस हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड किया। इस जीत के साथ उनके खाते में एक और कामयाबी जुड़ गई। अब रॉलिंस की निगाहें हैल इन ए सेल पर है और उन्होंने अपने दुश्मन को धमकी दे दी है।ये भी पढ़ें:WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 16 सितंबर, 2019दरअसल, क्लैश ऑप चैंपियंस में जैसे ही रॉलिंस जीत के बाद बैकस्टेज जा रहे थे तभी फीन्ड ने एंट्री की और उनपर अटैक किया। फीन्ड ने रॉलिंस को मारा और नई कहानी का आगाज किया था। जिसके बाद रॉ के दरान सैथ रॉलिंस ने साफ किया कि वो हैल इन ए सेल में फीन्ड के खिलाफ मैच चाहते हैं।#UniversalChampion @WWERollins can not WAIT to get @WWEBrayWyatt inside HELL IN A CELL! #RAW pic.twitter.com/usEt0luxKg— WWE (@WWE) September 17, 2019इसी सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट (फीन्ड ) भी बड़ी स्क्रीन पर आ गए। हालांकि ब्रे वायट पहले फ्यारफ्लाई फन हाउन का सैगमेंट लेकर आए लेकिन उन्होंने साफ किया कि ब्रे वायट शायद सारी बातों को भूल जाए लेकिन फीन्ड नहीं भूलता। इस मैच को लेकर भी WWE ने एलान कर दिया है कि दोनों के बीच हैल इन ए सेल मैच चैंपियनशिप के लिए होगा। At #HIAC, it's #TheFiend.But... tonight... it's @RealRobertRoode!#UniversalChampion @WWERollins is in action RIGHT NOW! #RAW pic.twitter.com/YFkBEq7ZWI— WWE (@WWE) September 17, 2019आपको बता दें कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ काफी अच्छा मैच दिया था। हालांकि रॉलिंस को टाइटल बचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। स्ट्रोमैन ने भी अपनी जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश थी लेकिन वो नाकम रहे । रॉलिंस अपने टाइटल को बैरन कॉर्बिन ,स्ट्रोमैन , स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं जबकि ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया और समरस्लैम में हरा चुके हैं।खैर, हैल इन ए सेल अगले महीने होने वाली है और इसके लिए अभी काफी सारे मैच बुक होने वाले हैं। लेकिन अब देखना होगा कि क्या फीन्ड इस बड़े मुकाबले में जीत दर्ज करते हैं या फिर कंपनी सैथ रॉलिंस को फिर से चैंपियन बनाती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं