WWE ने साल 2020 की दूसरी रॉ के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान किया है। सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन (एकम और रेजार) vs समोआ जो, केविन ओवेंस और बिग शो के बीच फिस्ट फाइट मैच होगा। WWE इतिहास में यह पहला मौका होगा जब फिस्ट फाइट देखने को मिलेगी।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए किया हैरान, Royal Rumble को लेकर किया चौंकाने वाला एलानहालांकि इस मैच में क्या शर्त होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। WWE ने इस मैच का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया। आप नीचे ट्वीट को देख सकते हैं:We're going to have ourselves a FIST FIGHT next week on #RAW between @WWERollins & #AOP and the trio of @FightOwensFight @SamoaJoe & @WWETheBigShow! pic.twitter.com/1O8FD2KQCq— WWE (@WWE) January 7, 2020इस हफ्ते हुई रॉ में रॉलिंस और AoP vs समोआ जो ,केविन ओवेंस और मिस्ट्री पार्टनर के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच होना था। रॉ में बिग शो ने वापसी की और जो-ओवेंस के मिस्ट्री पार्टनर थे। उनकी टीम ने इस मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीता और रॉ के अंत में रॉलिंस को बिग शो ने नॉकआउट पंच दिया।रॉलिंस के हील बनने के बाद से ही वो AoP के साथ मिलकर रोस्टर पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। जो और ओवेंस उनके खिलाफ खड़े हो गए और इस हफ्ते बिग शो ने इन दोनों का साथ दिया। अब अगले हफ्ते जो फिस्ट फाइट होगी, इसमें देखना होगा कि कौन सी टीम को फायदा पहुंचता है। अगले हफ्ते की रॉ निश्चित ही काफी रोमांचक होने वाली है।