"2025 मेरा आखिरी साल होगा" - WWE स्टार John Cena के बाद 47 साल के दिग्गज ने रिटायर होने का किया ऐलान

WWE, John Cena, Homicide,
जॉन सीना 2025 के अंत में रिटायर होंगे (Photo: WWE.com)

Homicide Announced Retirement: 2025 प्रो रेसलिंग फैंस के लिए काफी इमोशनल करने वाला साल होने वाला है। बता दें, इस साल केवल WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) रिटायर होने वाले अकेले रेसलर नहीं होंगे। अब 47 साल के रेसलर ने भी 2025 में अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि होमीसाइड (Homicide) हैं। द लैटिन टेरर भले ही WWE का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने 3 दशकों तक दुनिया के दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में अपनी धाक जमाई। वो NWA, TNA, Ring of Honor जैसे कई बड़े प्रमोशंस में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे।

Ad

उन्होंने इन रेसलिंग कंपनियों में मौजूद बड़े चैंपियनशिप को भी होल्ड किया था। इसके अलावा होमीसाइड साल 2021 में एक मौके पर AEW में भी दिखाई दिए थे। उन्होंने एडी किंग्सटन और जॉन मोक्सली को सुजुकी-गन के हमले से बचाया था। होमीसाइड ने हाल ही में Counted Out को दिए इंटरव्यू में यह चीज कंफर्म की कि 2025 उनका एक्टिव इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। उन्होंने कहा कि वो मार्च से पहले अपना करियर खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। होमीसाइड ने बताया,

"हां, बिल्कुल हां। 2025 मेरा रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। मैं मार्च से पहले रिटायर होना चाहता हूं लेकिन आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। मैं वादा करता हूं कि यह मेरा आखिरी साल होगा।"
youtube-cover
Ad

होमीसाइड ने WWE दिग्गज कर्ट एंगल समेत कई बड़े रेसलर्स के साथ रिंग शेयर करने को लेकर की खुलकर बात

होमीसाइड ने इसी इंटरव्यू के दौरान एडी किंग्सटन के साथ हुई गपशप का जिक्र करके WWE दिग्गज कर्ट एंगल समेत कई बड़े रेसलर्स के साथ रिंग शेयर करने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,

"मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे तक रेसलिंग करता रहूंगा। मैंने पूरी दुनिया की यात्रा की और तब जाकर एडी किंग्सटन ने मुझे बताया कि 'आप जानते हैं कि आप 30 सालों से रेसलिंग कर रहे हैं। आपने केंटा कोबाशी के साथ टीम बनाई। आपने मिनोरू सुजुकी के साथ रेसलिंग की। आपने जून आकायामी के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा।' इसके बाद मैंने सोचा कि मैं जैरी लिन, डडली बॉयज और कर्ट एंगल के साथ भी रेसलिंग कर चुका हूं। मैंने कुछ ऐसी चीजें की हैं जिससे लोग सोचते हैं कि काश वो मेरी जगह होते। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा। इसके बाद मुझे अंत में एहसास हुआ कि मैं अब कुछ नहीं करने वाला हूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications