WWE TLC पर शील्ड का हिस्सा बनने पर बोले कर्ट एंगल

Ankit

रॉ के जनलर मैनेजर कर्ट एंगल को रोमन रेंस की जगह TLC पीपीवी में शामिल किया गया था। रोमन रेंस की तबीयत खराब हो गई थी जिसके कारण ये फैसला लिया गया। कर्ट एंगल ने TLC के दौरान लगभगल 11 साल बाद WWE की रिंग में वापसी की है। साल 2006 में कर्ट एंगल ने अपना आखिरी मैच लड़ा था। कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 33 के बाद से रॉ के जनरल मैनेजर का पद संभाला है। उसके बाद से कई बाद उनकी कहासुनी द मिज के खिलाफ हुई लेकिन कभी भी फैंस को मैच देखने को नहीं मिला, लेकिन TLC पीपीवी में रोमन रेंस के बाहर होते ही क्रिएटिव टीम ने कर्ट एंगल को मौका दिया। कर्ट के रिंग में उतरते ही फैंस भी काफी जोश में दिखे। TLC में उम्मीद थी की कर्ट एंगल अपनी शानदार एंट्री करेंगे लेकिन उन्होंने शील्ड की थीम पर एंट्री मारी। दरअसल, पीपीवी के दौरान डीन एम्बोज और सैथ रॉलिंस ने कर्ट एंगल को शील्ड का चेस्ट गार्ड दिया और अपने साथ एंट्री करने को कहा, जिसको कर्ट मना नहीं कर पाए और उनके साथ फैंस के बीच में एंट्री की। TLC पीपीवी के बाद रॉ टॉक्स में रोमन रेंस की जगह लेने वाले कर्ट एंगल ने अपने इस अनुभव के बारे में बताया-

youtube-cover

"11 साल बाद WWE की रिंग में वापसी करके काफी अच्छा लगा रहा है। खासतौर पर शील्ड के साथ हिस्सा बनने के बाद में गर्व महसूस कर रहा हूं। इस मैच के लिए केन ने वापसी की, शेमस, सिजेरो, मिज , स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा, ये सभी के लिए एक खास मौका था, लेकिन सबसे ज्यादा मेरे लिए अहम पल था। शील्ड के गीयर पहनकर मैं काफी खुश हुआ, उन दोनों ने मुझे ये करने को कहा, जिसको मैं मना नहीं कर पाया। शील्ड का थीम सबसे अलग है और मैं उसका आज हिस्सा बना। " खैर, TLC में कर्ट एंगल ने शील्ड का साथ देकर जीत हासिल की साथ ही ओलंपिक पावरबॉम्ब भी मार दिया, अब देखना होगा की आने वाले समय में कर्ट एंगल किस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते है और रोमन रेंस की कब होती है वापसी।