Roman Reigns vs Brock Lesnar: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच बड़ा इतिहास रहा है। वो कई बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। उनके बीच तीन बार रेसलमेनिया (WrestleMania) में मैच देखने को मिल चुका है। तीनों ही मुकाबले फैंस को बहुत पसंद आए और लगभग सभी के नतीजों का WWE के भविष्य पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। बड़ी बात यह है कि तीनों ही मौकों पर द बीस्ट और ट्राइबल चीफ मेन इवेंट में ही नज़र आए।
रोमन रेंस ने Royal Rumble 2015 मैच जीता था और फिर WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में फैंस को उम्मीद थी कि रोमन जीत दर्ज कर लेंगे। रेंस ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी और फिर सैथ रॉलिंस ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया।
उन्होंने अंत में रोमन रेंस पर स्टॉम्प लगाकर उन्हें पिन किया और जीत हासिल की। वो इतिहास रचते हुए पहले ऐसे सुपरस्टार बने, जिसने WrestleMania में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। यहां रोमन रेंस का करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने का सपना टूट गया। तीन साल बाद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर फिर आमने-सामने आए।
WrestleMania 34 में उनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। इस बार भी रोमन रेंस के पास लैसनर को हराकर चैंपियन बनने का मौका था। मैच में लैसनर ने रोमन की हालत खराब की और उन्हें लहूलुहान कर दिया। अंत में द बीस्ट ने F5 देकर रेंस को हराया और अपने टाइटल को रिटेन रखा। ब्रॉक लैसनर की यह रोमन पर WrestleMania में पहली जीत रही।
WWE WrestleMania में Roman Reigns और Brock Lesnar का आखिरी मैच कब हुआ था?
WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस फिर रिंग में आमने-सामने आए। यह उनका लास्ट WrestleMania मैच था। इस मैच में WWE और यूनिवर्सल दोनों टाइटल्स दांव पर लगे थे। असल में यह विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच था। इस मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
लैसनर और रेंस के अपने तगड़े मूव्स द्वारा WrestleMania के मेन इवेंट को खास बनाया। अंत में रोमन रेंस ने जबरदस्त स्पीयर लगाया और पिन करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन रखा और WWE टाइटल पर कब्जा किया। वो दोनों को जीत के साथ यूनिफाइड करने में सफल रहे और इसके बाद से उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बोला जा रहा है। लैसनर और रेंस अब शायद ही फिर कभी WrestleMania में आमने-सामने आएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।