WWE में ब्रॉक लैसनर को कितनी बार टैप आउट करना पड़ा था?

WWE मेन रोस्टर में ब्रॉक लैसनर ने शुरूआत से काफी धमाल मचाया
WWE मेन रोस्टर में ब्रॉक लैसनर ने शुरूआत से काफी धमाल मचाया

WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किए हुए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को करीब 19 साल हो गए है। ब्रॉक लैसनर का रेसलिंग की दुनिया में अब बहुत बड़ा नाम बन चुका हैं। WWE मेन रोस्टर में साल 2002 में लैसनर ने डेब्यू किया था। डेब्यू के तुरंत बाद ही लैसनर ने टॉप हील के रूप में अपनी जगह बना ली थी। समरस्लैम (SummerSlam) 2002 में द रॉक (The Rock) को हराकर लैसनर ने पहला WWE टाइटल हासिल किया था।

Ad

WWE में ब्रॉक लैसनर ने अपने हील कैरेक्टर से बहुत नाम कमाया

साल 2004 में WWE से ब्रॉक लैसनर चले गए थे और इसके आठ साल बाद उन्होंने वापसी की। लैसनर का दूसरा रन बहुत ही जबरदस्त रहा और वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। WWE में लैसनर को बहुत ही खतरनाक सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। लैसनर को हराना किसी भी रेसलर के लिए काफी मुश्किल काम है। लैसनर को कई मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। अपने WWE करियर में ब्रॉक लैसनर सिर्फ चार बार टैप आउट हुए है। सबसे बड़ी बात ये हैं कि सिर्फ दो सुपरस्टार ही लैसनर को टैप आउट करा पाए है। कर्ट एंगल और क्रिस बेनोइट को ये मौका लैसनर के खिलाफ मिला है।

SummerSlam 2003 में कर्ट एंगल का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ WWE टाइटल के लिए हुआ था। विंस मैकमैहन ने इस मैच में लैसनर को जीताने के लिए दखलअंदाजी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कर्ट एंगल ने लैसनर को एंकल लॉक लगाकर टैप आउट के लिए मजबूर कर दिया था।

16 सितंबर 2003 को ब्लू ब्रांड में कर्ट एंगल और लैसनर के बीच एक बार फिर धमाकेदार मैच हुआ था। इस मैच में भी कर्ट एंगल ने लैसनर को टैप आउट करा दिया था। Survivor Series 2003 में टीम एंगल का मुकाबला टीम लैसनर के साथ हुआ था। ये 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच था। इस मैच में क्रिस बेनोइट ने लैसनर को टैप आउट कराया था। 2 दिसंबर 2003 को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में क्रिस बेनोइट ने एक बार फिर लैसनर को टैप आउट करा दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications