2002 में WWE अपने फैंस खो रहा था। रैसलमेनिया 18 के वक्त WWE के शोज़, रॉ और स्मैकडाउन को देखने वालों की संख्या उतनी नहीं थी जितनी विंस मैकमैहन ने सोची थी। दोनों ही शोज़ की रेटिंग कुछ ख़ास नहीं थी और इसे सुधारने के लिए कुछ करना ज़रूरी था।
एक इंटरव्यू में पॉल हेमन ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्होंने स्मैकडाउन को बचाया। रैसलमेनिया 18 के बाद क्रिस जैरिको को रॉ पर भेज दिया गया। जिसके बाद एक मीटिंग रखी गई जिसमें विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और हेमन के साथ साथ बैकस्टेज के कई सारे ऑफिशियल मौजूद थे। इस दौरान विंस ने हेमन से सवाल किया था कि वो जैरिको की जगह किसको चाहते हैं, क्योंकि हेमन स्मैकडाउन के लीड राइटर हुआ करते थे।
हेमन के अनुसार, स्मैकडाउन तब रद्द होने की कगार पर था और WWE इस शो को बचाने के लिए किसी भी तरह का प्रयोग करने को तैयार थी। हेमन ने एडी गुरेरो और क्रिस बैन्वा की मांग की , जिसके बाद विंस मैकमैहन हंसने लगे। हालांकि इस मांग को मंजूरी मिल गई जबकि स्मैकडाउन सिक्स एरा का आगाज हुआ। आप इस लिंक पर क्लीक करके पॉल हेमन का इंटरव्यू सुन सकते हैं।
पॉल हेमन ने 6 टॉप सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन में बुलाया और बेहतर बनाया। जिसमें एडी गुरेरो उनके भाई शावो गुरेरो, रे मिस्टीरियो, ऐज, क्रिस बैन्वा और कर्ट एंगल शामिल थे। जिसके बाद ये 6 रैसलर्स एक दूसरे के खिलाफ महीनों तक लड़ते रहे जबकि गिरती रेटिंग्स में भी फायदा हुआ।
जिसके बाद ये 6 सुपरस्टार्स कुछ सालों बाद बड़े रैसलर्स बनकर सामने आए और रोस्टर का अहम हिस्सा बने। अब पॉल हेमन को एक बार फिर से WWE ने नई जिम्मेदारी दी है। पॉल हेमन अब रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं क्योंकि रेड ब्रांड की रेटिंग्स काफी गिर रही थी, हेमन ने डायरेक्टर बनने के बाद पहले एपिसोड में कमाल का काम किया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं