Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन की खबर आए अभी कुछ घंटे ही बीते हैं और पूरा रेसलिंग जगत अभी भी शोक में है। उनके निधन ने हर फैंस, सुपरस्टार और प्रमोशन को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। WWE ने अब कथित तौर पर एक ऐसा तरीका तैयार किया है जिससे वो स्टार के परिवार में योगदान कर सकते हैं, और यह रेसलिंग प्रशंसकों के लिए भी योगदान करने के लिए खुला है।
दिग्गज ट्रिपल एच ने साझा किया कि WWE हॉल ऑफ फेमर और ब्रे के पिता माइक रोटुंडा ने उन्हें वायट के निधन की खबर दी। स्क्रीन पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले किरदार निभाने वाला सितारा कथित तौर पर एक बीमारी से पीड़ित था, जिसके बारे में हाल ही में बताया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के बाद वायट का निधन हो गया। अब PWInsider के अनुसार WWE यह दर्शाने के लिए अपनी वेबसाइट स्थापित कर रही है कि, आगे चलकर वायट के मर्चेंडाइज सेल्स से जुटाई गई कोई भी धनराशि सीधे उनके परिवार को जाएगी। फैंस भी सीधे तौर पर ब्रे के परिवार को योगदान दे सकते हैं। इस समय योगदान देने के लिए स्थापित यह पहला ऑफिशियल रास्ता है। संभावना है कि अन्य विकल्प बाद में उपलब्ध होंगे। WWE द्वारा वायट के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। यह अच्छी बात भी है।
वायट के जाने से हर कोई निराश जरूर होगा। मात्र 36 साल की उम्र में ही उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना लिया था। फैंस ने भी हमेशा उन्हें प्यार दिया। अपने खास कैरेक्टर से हमेशा उन्होंने सभी को प्रभावित किया। द फीन्ड के रूप में उन्होंने कुछ साल पहले बहुत सफलता हासिल की थी।
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को लेकर रिपोर्ट में आई बड़ी खबर
उधर फाइटफुल के Sean Ross Sapp ने बताया है कि वायट को इस साल की शुरुआत में कोविड हुआ था, जिससे उनकी हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ गईं। वो इस चीज से उबर चुके थे और जल्द ही वापसी के लिए तैयार भी थे। हालांकि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।