इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार रही और शो में काफी कुछ देखने को मिला। 2019 अब खत्म होने वाला है और अगले हफ्ते होने वाला रॉ का एपिसोड 2019 का आखिरी शो होगा। उस शो को खास बनाने के लिए बड़े मैच और सैगमेंट का एलान हो गया है।अगले हफ्ते रॉ में एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी के बीच TLC (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स) पीपीवी का रीमैच होगा। इस हफ्ते रॉ में भी दोनों ही सुपरस्टार्स ने लोकल रेसलर्स को शिकस्त दी और अगले हफ्ते होने वाले मैच से पहले खुद को मजबूती से पेश करने का प्रयास किया। हालांकि मर्फी के मैच के बाद ब्लैक ने उनसे हाथ मिलाने का प्रयास किया, लेकिन बडी मर्फी ने चालाकी दिखाने की कोशिश की।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE- 23 दिसंबर 2019ब्लैक को इसके बाद गुस्सा आ गया और उन्होंने मर्फी को जबरदस्त मूव दे दिया। अब अगले हफ्ते दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा और शायद इसके साथ ही इस फिउड का अंत भी हो जाएगा।We are the change the world needs. Love us. Hate us. Regardless we are history makers & are making the world a better place. #RAW pic.twitter.com/TEMfBbIZcK— CJ “Lana” Perry (@LanaWWE) December 24, 2019अगले हफ्ते लाना और बॉबी लैश्ले की शादी भी होगी। इस बात का एलान खुद लाना ने लैश्ले और सेड्रिक एलेक्जेंडर के मैच के दौरान किया। लाना-बॉबी लैश्ले और रुसेव की स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त चल रही है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते रॉ में पूर्व यूएस चैंपियन इस शादी को खराब कर सकते हैं।