रैसलिंग वोट्स के अनुसार WWE रैसलमेनिया में कर्ट एंगल और सैथ रॉलिंस के मैच का प्लान कर रहा है। हालांकि जिस तरह अभी मोमेंट हो रहा है उसे हिसाब से अभी कुछ दिख नहीं दिख रहा है। और ना ही इस बात की कोई पुष्टि है। साल 2010 में WWE में सैथ रॉलिंस आए थे। ट्रेनिंग के बाद NXT में वो आए और फिर रोस्टर में शील्ड के रूप में उऩ्होंने एंट्री की। इस दौरान लगभग सभी चैंपियनशिप अपने नाम सैथ रॉलिंस कर चुके है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप वो हासिल कर चुके है। अभी हाल ही में वो जेसन जॉर्डन के साथ स्टोरीलाइऩ में शामिल थे। जेसन जॉर्डन जो कि कर्ट एंगल के बेटे है। पिछले साल WWE में रॉ जनलर मैनेजर के तौर पर कर्ट एंगल ने वापसी की। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल ने मैच भी लड़ा था। अफवाहें ये सामने आ रही है कि WWE अब रैसलमेनिया में कर्ट एंंगल के लिए बड़े मैच का प्लान कर रहा है। जेसन जॉर्डन के बीच में आने से इऩ दोनों के बीच थोड़ी बहुत बहस भी हुई थी। रॉलिंस ने जेसन जॉर्डन के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी जीता। इसे भी पढ़ें: WWE ने एजे स्टाइल्स VS रे मिस्टीरियो के बीच दुश्मनी के संकेत दिए रैसलमेनिया के लिए अभी भी कुछ क्लीयर नहीं हुआ है। जेसन जॉर्डन इस समय इंजरी से बाहर चल रहे है। रॉलिंस को भी किसी नए स्टोरीलाइन में डालने का प्लान तैयार किया जा रहा है। 8 अप्रैल को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। और अभी तक कोई भी स्टोरीलाइन इसके लिए शुरू नहीं हुई है। एलिनिमेशन चैंबर के बाद ही कुछ पता चल पाएगा की किस किस का मैच होगा। अभी कर्ट एंगल को लेकर भी कोई प्लान सामने नहीं आया है। हालांकि सैथ रॉलिंस के साथ उनके मैच की अफवाहें अब बहुत ज्यादा आ रही है।