रोड टू रैसलमेनिया का आगाज हो गया है और उससे पहले दो पीपीवी होने वाले हैं। एलिमिनेशन चैंबर जो इस महीने होगा जबकि फास्टलेन पीपीवी अगले महीने होने वाला है। दोनों ही पीपीवी से रैसलमेनिया की कहानियों को मजबूती मिलेगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फास्टलेन के लिए तीन मुकाबलों का एलान कर दिया गया है.
फास्टलेन पीपीवी 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को देखा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार डेनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि उससे पहले एलिमिनेशन चैंबर में ब्रायन अपने टाइटल को समोआ जो , रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स, मुस्तफा अली के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अगर फास्टलेन तक ब्रायन चैंपियन बने रहेंगे तो साफ है कि एलिमिनेषन चैंबर का रिजल्ट लीक हो गया है और ब्रायन ही विजेता रहेंगे।
एक और अफवाह सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच का मैच होगा जबकि ये दुश्मनी रैसलमेनिया 35 तक जाएगी और बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी के मुकाबले में शार्लेट को शामिल किया जाएगा। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच भी इंटरकॉन्टिनेंटल मैच होने वाला है।
फास्टलेन के लिए WWE ने एडवर्टाइजमेंट की है जिसमें तीन मुकाबलों को दिखाया जा रहा है। जिसमें फिन बैलर और लैश्ले का इंटरकॉन्टिनेंटल मैंच होगा, ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच समोआ जो को शामिल किया गया जबकि शार्लेट और बैकी लिंच के मैच का पोस्टर दिखाया जा रहा है।
अब एलिमिनेशन चैंबर के लिए WWE तैयारियों में लगा है लेकिन क्या इस एडवर्टाइज से पीपीवी का पूरा मजा किरकिरा हो गया है। क्या अब फास्टलेन में भी ब्रायन ही चैंपियनशिप बेल्ट के साथ नजर आएंगे। अगर ये मैच सच साबित होते हैं तो कहना गलत नहीं होगा कि 17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी)को होने वाली एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का रोमांच खत्म हो जाएगा।
.